ETV Bharat / state

रामपुर: जौहर यूनिवर्सिटी के छात्रों ने किया प्रदर्शन, डीएम से मांगी किताबें - यूपी न्यूज

उत्तर प्रदेश के रामपुर में जौहर यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राओं ने जिला प्रशासन के खिलाफ शांति मार्च निकाला. इस दौरान छात्रों ने सिटी मजिस्ट्रेट से बात की. छात्रों का कहना है कि जिला प्रशासन मदरसे से जो भी किताबें लेकर गया है उसमें हमारी किताबें भी थी. हमारी परीक्षाएं करीब है.

जौहर यूनिवर्सिटी के छात्रों ने किया प्रदर्शन
author img

By

Published : Aug 6, 2019, 7:39 PM IST

रामपुर: सपा सांसद आजम खां की जौहर यूनिवर्सिटी पर जिला प्रशासन की कार्रवाई के विरोध में अब छात्र भी सड़क पर उतर आए. मंगलवार को कई छात्रों ने मिलकर जौहर यूनिवर्सिटी से शांति मार्च निकाला. इस दौरान छात्रों के हाथों में कुछ तख्तियां लिखी हुई थीं, जिन पर लिखा था एसपी साहब और डीएम साहब हमारी किताबें वापस दो.

जौहर यूनिवर्सिटी के छात्रों ने किया प्रदर्शन

छात्र जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां पर सिटी मजिस्ट्रेट सर्वेश कुमार गुप्ता से छात्रों ने अपनी समस्या बताई. सिटी मजिस्ट्रेट ने छात्रों को धारा 144 लागू है इसके चलते समझा बूझाकर वापस भेज दिया है. वहीं छात्रों का कहना है कि जिला प्रशासन मदरसे से जो भी किताबें लेकर गया है उसमें हमारी किताबें भी थीं. हमारी परीक्षाएं करीब है इसकी वजह से हमारी पढ़ाई नहीं हो पा रही है.

क्या है पूरा मामला-

  • पिछले दिनों जौहर यूनिवर्सिटी से मदरसा आलिया की चोरी हुई किताबें बरामद हुई थी.
  • इस पर जिला प्रशासन अपने साथ किताबें ले आए थे. लगभग ढाई हजार से ज्यादा किताबें थी.
  • छात्रों का कहना है कि जो जिला प्रशासन मदरसा की किताब लेकर गया है उसमें हमारी किताबें भी थी. इसकी वजह से हमारी पढ़ाई नहीं हो पा रही है.
  • छात्रों ने सिटी मजिस्ट्रेट से मुलाकात की और छात्रों को समझाया कि धारा 144 लगी हुई है और आपने धरना प्रदर्शन करने की कोई परमिशन नहीं ली है.

15, 20 छात्र जौहर यूनिवर्सिटी के आये थे. हाथों में तख्तियां लेकर अभी उनको समझा दिया है शहर में धारा 144 लागू है ऐसे ग्रुप बनाकर न टहले छात्रों ने कोई लिखित ज्ञापन नहीं दिया है.

सर्वेश कुमार गुप्ता, सिटी मजिस्ट्रेट

डीएम साहब औए एसपी साहब ने हमारी किताबे जप्त कर रखी है जिस से हमे पडने में परेशानी हो रही है और हमारे एक्ज़ाम भी करीब है और हमारी पढ़ाई नही हो पा रही है

राकेश कुमार, छात्र

रामपुर: सपा सांसद आजम खां की जौहर यूनिवर्सिटी पर जिला प्रशासन की कार्रवाई के विरोध में अब छात्र भी सड़क पर उतर आए. मंगलवार को कई छात्रों ने मिलकर जौहर यूनिवर्सिटी से शांति मार्च निकाला. इस दौरान छात्रों के हाथों में कुछ तख्तियां लिखी हुई थीं, जिन पर लिखा था एसपी साहब और डीएम साहब हमारी किताबें वापस दो.

जौहर यूनिवर्सिटी के छात्रों ने किया प्रदर्शन

छात्र जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां पर सिटी मजिस्ट्रेट सर्वेश कुमार गुप्ता से छात्रों ने अपनी समस्या बताई. सिटी मजिस्ट्रेट ने छात्रों को धारा 144 लागू है इसके चलते समझा बूझाकर वापस भेज दिया है. वहीं छात्रों का कहना है कि जिला प्रशासन मदरसे से जो भी किताबें लेकर गया है उसमें हमारी किताबें भी थीं. हमारी परीक्षाएं करीब है इसकी वजह से हमारी पढ़ाई नहीं हो पा रही है.

क्या है पूरा मामला-

  • पिछले दिनों जौहर यूनिवर्सिटी से मदरसा आलिया की चोरी हुई किताबें बरामद हुई थी.
  • इस पर जिला प्रशासन अपने साथ किताबें ले आए थे. लगभग ढाई हजार से ज्यादा किताबें थी.
  • छात्रों का कहना है कि जो जिला प्रशासन मदरसा की किताब लेकर गया है उसमें हमारी किताबें भी थी. इसकी वजह से हमारी पढ़ाई नहीं हो पा रही है.
  • छात्रों ने सिटी मजिस्ट्रेट से मुलाकात की और छात्रों को समझाया कि धारा 144 लगी हुई है और आपने धरना प्रदर्शन करने की कोई परमिशन नहीं ली है.

15, 20 छात्र जौहर यूनिवर्सिटी के आये थे. हाथों में तख्तियां लेकर अभी उनको समझा दिया है शहर में धारा 144 लागू है ऐसे ग्रुप बनाकर न टहले छात्रों ने कोई लिखित ज्ञापन नहीं दिया है.

सर्वेश कुमार गुप्ता, सिटी मजिस्ट्रेट

डीएम साहब औए एसपी साहब ने हमारी किताबे जप्त कर रखी है जिस से हमे पडने में परेशानी हो रही है और हमारे एक्ज़ाम भी करीब है और हमारी पढ़ाई नही हो पा रही है

राकेश कुमार, छात्र

Intro:Rampur up

स्लग जोहर यूनिवर्सिटी के छात्रों ने डीएम एसपी से किताबे वापिस माँगी

एंकर सपा सांसद आजम खान की जोहर यूनिवर्सिटी और जिला प्रशासन की हो रही कार्रवाई में अब जौहर यूनिवर्सिटी के छात्र भी कूद पड़े हैं आज कई दर्जन छात्रों ने मिलकर जोहर यूनिवर्सिटी से शांति मार्च निकाला और उनके हाथ में कुछ तख्तियां लिखी हुई थी जिन पर लिखा था एसपी साहब और डीएम साहब हमारी किताबें वापिस दो यह छात्र जौहर यूनिवर्सिटी से अम्बेडकर पार्क पहुंचे और उसके बाद जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां पर सिटी मजिस्ट्रेट सर्वेश कुमार गुप्ता से इन छात्रों ने बात की और अपनी किताबें वापिस देने को कहा सिटी मजिस्ट्रेट को छात्रों ने लिखित ज्ञापन नहीं दिया है सिटी मजिस्ट्रेट ने छात्रों को समझाया के शहर में धारा 144 लगी हुई है उनको वापस भेज दिया है

Body:
वियो रामपुर की मौलाना मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी जिसके चांसलर सपा सांसद मोहम्मद आजम खान है जिसका विवादों से गहरा नाता है पिछले कुछ दिन पहले जोहर यूनिवर्सिटी से मदरसा आलिया की चोरी हुई किताबें बरामद हुई थी जिसको जिला प्रशासन अपने साथ ले आया था लगभग ढाई हजार से ज्यादा किताबें थी वो अब इस मामले पर नया मोड़ आ गया है आज जोहर यूनिवर्सिटी के कई दर्जन छात्रों ने मिलकर जोहर यूनिवर्सिटी से अंबेडकर पार्क तक शांति मार्च निकाला और उनके हाथों में तख्तियां लिखी हुई थी छात्रों का कहना है जो जिला प्रशासन मदरसा की किताब लेकर गया है उस मे हमारी किताबे भी थी इसकी वजह से हमारी पढ़ाई नहीं हो पा रही है इन छात्रों ने कोई ज्ञापन नहीं दिया है इन लोगों ने सिटी मजिस्ट्रेट से मुलाकात की और सर्वेश कुमार गुप्ता ने इन छात्रों को समझाया कि धारा 144 लगी हुई है आपने कोई परमिशन नहीं ली है धरने प्रदर्शन की,,, और लिहाजा आप लोग जाइए छात्रों को समझा कर भेज दिया है Conclusion:
वियो वहीं इस मामले पर सिटी मजिस्ट्रेट सर्वेश कुमार गुप्ता ने बताया 15 ,,20 स्टूडेंट जोहर यूनिवर्सिटी के आ गए थे हाथों में तख्तियां लेकर और उनको समझा दिया है शहर में धारा 144 लागू है ऐसे ग्रुप बनाकर ना टहले छात्रों ने कोई लिखित ज्ञापन नहीं दिया है

वही यूनिवर्सिटी के छात्र राकेश कुमार ने बताया डीएम साहब औए एसपी साहब ने हमारी किताबे जप्त कर रखी है जिस से हमे पडने में परेशानी हो रही है और हमारे एक्ज़ाम भी करीब है और हमारी पढ़ाई नही हो पा रही है
बाइट सर्वेश कुमार गुप्ता सिटी मजिस्ट्रेट
बाइट राकेश कुमार छात्र
विसुअल छात्र प्रदर्शन

Reporter Azam khan 8218676978,,,8791987181
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.