ETV Bharat / state

रामपुर: सपा नेता आजम खान ने मॉब लिंचिंग को बताया 'रूटीन क्राइम'

सपा के कद्दावर नेता और सांसद आजम खान ने शनिवार को कहा कि मॉब लिंचिंग अब एक रूटीन क्राइम बन गया है. उन्होंने कहा कि 302 का मुलजिम बरी हो जाता है, जबकि 307 का सजा पाता है.

आजम खान, सपा सांसद.
author img

By

Published : Jun 29, 2019, 11:20 PM IST

रामपुर: सपा के कद्दावर नेता आजम खान शनिवार को जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे. समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं पर चुनाव के दौरान मुकदमे दर्ज हुए थे, जिनको लेकर आज उनकी जमानत होनी थी. मीडिया से बातचीत में उन्होंने आजम खान ने कहा कि मध्य प्रदेश में तबरेज की हत्या मॉब लिंचिंग नहीं है. यह रूटीन क्राइम है.

मीडिया से बातचीत करते सपा सांसद आजम खान.
सपा के कद्दावर नेता आजम खान ने कहा कि-
  • कानून तब काम करेगा जब कानून की एजेंसियां काम करेंगी.
  • झारखंड में लड़के को मारा और मारने के बाद मारने वाले ही उसे थाने ले गए.
  • थाने में लाने वालों से यह नहीं पूछा गया कि आप कौन लोग हैं?
  • पुलिस ने पिटे हुए शख्स को अपने पास रख लिया बजाय इसके कि उसका मेडिकल ट्रीटमेंट किया जाय.
  • अगर जिंदा रहता तो पहचान लेता कि किसने मारा है.
  • उसको मारना ही मंशा थी.
  • मैं तो बराबर कह रहा हूं 302 का मुलजिम बरी हो जाता है और 307 का सजा पाता है.
  • पिटा हुआ गवाही दे सकता है और मरा हुआ गवाही नहीं दे सकता.
  • यह तो बिल्कुल पुलिस कस्टडी का मर्डर है.
  • सिर्फ कह देने से तो कानून लागू नहीं हो जाता.
  • एंटी लिंचिंग पर पूरे राष्ट्र को शर्मिंदा होना पड़ेगा.
  • पूरी दुनिया को जवाब देना पड़ेगा और और पूरी दुनिया सवाल कर रही है

बापू की प्रतिमा पर क्या बोले आजम खान-

  • सपा सांसद आजम खान ने संसद भवन में राष्ट्रपति महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने अपना विरोध किया था.
  • इस सवाल पर आजम खान ने कहा इसके अलावा कोई रास्ता ही नहीं था.
  • कई दिन से बराबर संसद में सवाल लगा रहा हूं.
  • बंगाल की चीफ मिनिस्टर ने कहा था मैं बंगाल को गुजरात नहीं बनने दूंगी.
  • मैं जानना चाहता था सरकार से कि गुजरात में क्या हुआ था और बंगाल में क्या होने वाला है.
  • बिहार में कितने बच्चे मर गए, मैं उनके लिए भी कोशिश कर रहा हूं .
  • इसी तरह मैं लिंचिंग पर भी चाहता था.
  • जब कहीं से भी कोई मदद नहीं मिलती है तो मजबूरी होती है.
  • हमारे आइडियल बापू का स्टेच्यू वहां है.
  • हर वो शख्स जिसे अपनी बात कहने का कहीं मौका नहीं मिले वह बापू के सामने कह सकता है.

रामपुर: सपा के कद्दावर नेता आजम खान शनिवार को जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे. समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं पर चुनाव के दौरान मुकदमे दर्ज हुए थे, जिनको लेकर आज उनकी जमानत होनी थी. मीडिया से बातचीत में उन्होंने आजम खान ने कहा कि मध्य प्रदेश में तबरेज की हत्या मॉब लिंचिंग नहीं है. यह रूटीन क्राइम है.

मीडिया से बातचीत करते सपा सांसद आजम खान.
सपा के कद्दावर नेता आजम खान ने कहा कि-
  • कानून तब काम करेगा जब कानून की एजेंसियां काम करेंगी.
  • झारखंड में लड़के को मारा और मारने के बाद मारने वाले ही उसे थाने ले गए.
  • थाने में लाने वालों से यह नहीं पूछा गया कि आप कौन लोग हैं?
  • पुलिस ने पिटे हुए शख्स को अपने पास रख लिया बजाय इसके कि उसका मेडिकल ट्रीटमेंट किया जाय.
  • अगर जिंदा रहता तो पहचान लेता कि किसने मारा है.
  • उसको मारना ही मंशा थी.
  • मैं तो बराबर कह रहा हूं 302 का मुलजिम बरी हो जाता है और 307 का सजा पाता है.
  • पिटा हुआ गवाही दे सकता है और मरा हुआ गवाही नहीं दे सकता.
  • यह तो बिल्कुल पुलिस कस्टडी का मर्डर है.
  • सिर्फ कह देने से तो कानून लागू नहीं हो जाता.
  • एंटी लिंचिंग पर पूरे राष्ट्र को शर्मिंदा होना पड़ेगा.
  • पूरी दुनिया को जवाब देना पड़ेगा और और पूरी दुनिया सवाल कर रही है

बापू की प्रतिमा पर क्या बोले आजम खान-

  • सपा सांसद आजम खान ने संसद भवन में राष्ट्रपति महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने अपना विरोध किया था.
  • इस सवाल पर आजम खान ने कहा इसके अलावा कोई रास्ता ही नहीं था.
  • कई दिन से बराबर संसद में सवाल लगा रहा हूं.
  • बंगाल की चीफ मिनिस्टर ने कहा था मैं बंगाल को गुजरात नहीं बनने दूंगी.
  • मैं जानना चाहता था सरकार से कि गुजरात में क्या हुआ था और बंगाल में क्या होने वाला है.
  • बिहार में कितने बच्चे मर गए, मैं उनके लिए भी कोशिश कर रहा हूं .
  • इसी तरह मैं लिंचिंग पर भी चाहता था.
  • जब कहीं से भी कोई मदद नहीं मिलती है तो मजबूरी होती है.
  • हमारे आइडियल बापू का स्टेच्यू वहां है.
  • हर वो शख्स जिसे अपनी बात कहने का कहीं मौका नहीं मिले वह बापू के सामने कह सकता है.
Intro:Rampur up

स्लग आज़म खान ने मोब्लिंचिंग को रोटीन क्राइम कहा


एंकर सपा के कद्दावर नेता आजम खान आज जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं पर चुनाव के दौरान मुकदमे दर्ज हुए थे जिनको लेकर आज उनकी जमानत होना थी और इसी वजह से आजम खान ज़िला कलेक्ट्रेट पहुंचे उन्होंने मीडिया से बात की कहा मध्य प्रदेश में हुई तबरेज की हत्या को लेकर आजम खान ने कहा यह मॉब लिंचिंग नहीं है यह रूटीन क्राइम है आजम खान ने कहा 302 का मुलजिम बरी हो जाता है और 307 का सजा पाता है पहलू खान की चार्जशीट पर भी आजम खान ने कहा कांग्रेस का आज जो हश्र है वह इसी वजह से है आजम खान ने पार्लियामेंट में गांधी प्रतिमा पर अपना विरोध जाहिर किया था इस पर आज़म खान ने कहा जब कहीं आपकी बात नहीं सुनी जाए तो बापू के सामने अपना दर्द बयां करो और बापू हमारे आइडियल हैं



Body:बाइट आज़म खान on मोब्लिंचिंग रोटीन क्राइम
सपा के कद्दावर नेता आजम खान ने कहा कानून तब काम करेगा जब कानून की एजेंसियां काम करेंगी झारखंड वाले में लड़के को मारा और मारने के बाद मारने वाले ही उसे थाने ले गए और थाने में लाने वालों से यह नहीं पूछा कि आप कौन लोग हैं आप मै से किस किसने मारा है किसी को इंटेरो गेट नहीं किया उनको छोड़ दिया और पिटे हुए शख्स को अपने पास रख लिया बजाय इसके कि उसको मेडिकल ट्रीटमेंट किया जाता और वो मर गया क्योंकि मारना ही मंशा था अगर जिंदा रहता तो पहचान लेता किस किसने मारा है आजम खान ने कहा मैं तो बराबर कह रहा हूं 302 का मुलजिम बरी हो जाता है और 307 का सजा पाता है क्योंकि पिटा हुआ गवाही दे सकता है और मरा हुआ गवाही नहीं दे सकता यह तो बिल्कुल पुलिस कस्टडी का मर्डर है पुलिस की लायबिल्टी भी उतनी है
आज़म खान ने कहा सिर्फ कह देने से तो कानून लागू नहीं हो जाता एंटी लिंचिंग ला पर आजम खान ने कहा उसके लिए पूरे राष्ट्र को शर्मिंदा होना पड़ेगा पूरी दुनिया को जवाब देना पड़ेगा और और पूरी दुनिया सवाल कर रही है
आजम खान ने कहा इसे मोबलीचिंग ना कहकर इसे रूटीन क्राइम कहिए एक शख्स को पकड़ा और उसको मार डाला इसके लिए एक स्पेसिफिक ला है न तो मुलजिम पकड़े आपने ना आप ने इलाज कराया आपने उसे मरने के लिए रोके रखा जब वह मर गया तो उसकी लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिय


बाइट आज़म खान on पैलू खान चार्जशीट

राजस्थान के अलवर में 2 साल पहले हुई पेलू खान की हत्या में पुलिस ने चार्जशीट दाखिल की इस पर सपा नेता और सांसद आजम खान ने कहा जो कांग्रेस का इस वक़्त हष्र दिख रहा है उसमें उनके यही तो कारनामे है यूपी से क्यों मिट गए क्योंकि यहां अयोध्या है,,, मथुरा है,, काशी है,,,, और कहीं भी उन्होंने इमपार्सल रोल प्ले नही किया है

बाइट आज़म खान on बापू प्रतिमा
सपा सांसद आजम खान ने संसद भवन में राष्ट्रपति महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने अपना विरोध किया था इस सवाल पर आजम खान ने कहा इसके अलावा कोई रास्ता ही नहीं था कई दिन से बराबर पार्लिमेंट में सवाल लगा रहा हूं,, बंगाल की चीफ मिनिस्टर ने कहा था मैं बंगाल को गुजरात नहीं बनने दूंगी तो में जानना चाहता था सरकार से कि गुजरात में क्या हुआ था और बंगाल में क्या होने वाला है बिहार में कितने बच्चे मर गए मैं उनके लिए भी कोशिश कर रहा हूं इसी तरह मैं लिंचिंग पर भी चाहता था जब कहीं से भी कोई मदद नहीं मिलती है हर जगह चश्मा लग जाता है तो मजबूरी होती है बापू तो है ही हमारे आइडियल बापू का स्टेचू वहां है ही इसलिए हर वो शख्स जिसे अपनी बात कहने का कहीं मौका नहीं मिले वह बापू के सामने कह सकता हैConclusion:

बाइट आज़म खान सपा सांसद


Reporter Azam khan 8218676978,,,,8791987181
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.