रामपुरः थाना टांडा अंतर्गत दड़ियाल क्षेत्र में ओवरलोड रेत के भरे हुए चार ट्रकों को उपजिलाधिकारी ने पकड़ लिया. पिछले काफी दिनों से ओवरलोड वाहनों की सूचना उपजिलाधिकारी को मिल रही थी, जिसके बाद देर रात उन्होंने यह कार्रवाई की.
उपजिलाधिकारी टांडा निरंकार सिंह ने बताया कि रात्रि भ्रमण के दौरान दड़ियाल क्षेत्र में 4 ओवरलोड ट्रक पकड़े गए हैं. इस संबंध में संबंधित विभागों को पत्र लिखा जाएगा. जो भी पेनल्टी होगी, वह वसूली जाएगी.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस नेता पर जानलेवा हमला, 7 के खिलाफ FIR दर्ज
उपजिलाधिकारी ने कहा कि जब भी इस तरह की घटना सामने आती है तो उस पर कार्रवाई होती है. अभी पिछले हफ्ते ही 15 ट्रकों पर कार्रवाई हुई थी.