ETV Bharat / state

रामपुर में बेकाबू ट्रक ने 5 लोगो को रौंदा, तीन की मौत

author img

By

Published : May 22, 2023, 6:31 PM IST

रामपुर में बेकाबू ट्रक ने पांच लोगो को रौंद दिया. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए.

etv bharat
Rampur road accident

रामपुरः कोतवाली बिलासपुर क्षेत्र में बड़ी सड़क दुर्घटना हो गई. बिलासपुर के चड्ढा पेपर मिल के पास हाईवे किनारे 5 लोग बात कर रहे थे तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने पांचों को रौंद दिया. इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. उनका जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है. सूचना मिलते ही कोतवाली बिलासपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा.

जनपद रामपुर कोतवाली बिलासपुर क्षेत्र में सोमवार को दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई. बिलासपुर क्षेत्र के चड्ढा पेपर मिल के पास ट्रैक्टर सवार 5 लोगों को ट्रक ने रौंद दिया. पांचों लोग हाईवे किनारे खड़े थे. इस दौरान ही हादसा हो गया. हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों के नाम अनीस, इकरार और हरिया हैं. वहीं फुरकान और खलील घायल हो गए.

मृतक के परिजन तेजपाल ने बताया बिलासपुर की साइट पर पांच लोग काम करने गए थे. वे हाईवे के किनारे खड़े होकर बात कर रहे थे तभी तेजी से आए एक ट्रक ने पांचों को टक्कर मार दी. मौके पर ही तीन लोग खत्म हो गए जबकि दो लोग घायल हो गए. वहीं, हादसे में जिन लोगों की मौत हुई है उनके परिजनों को जब इसकी सूचना लगी तो कोहराम मच गया. परिजन रो-रोकर बेहाल हैं. पुलिस ने तीनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं.

रामपुरः कोतवाली बिलासपुर क्षेत्र में बड़ी सड़क दुर्घटना हो गई. बिलासपुर के चड्ढा पेपर मिल के पास हाईवे किनारे 5 लोग बात कर रहे थे तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने पांचों को रौंद दिया. इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. उनका जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है. सूचना मिलते ही कोतवाली बिलासपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा.

जनपद रामपुर कोतवाली बिलासपुर क्षेत्र में सोमवार को दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई. बिलासपुर क्षेत्र के चड्ढा पेपर मिल के पास ट्रैक्टर सवार 5 लोगों को ट्रक ने रौंद दिया. पांचों लोग हाईवे किनारे खड़े थे. इस दौरान ही हादसा हो गया. हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों के नाम अनीस, इकरार और हरिया हैं. वहीं फुरकान और खलील घायल हो गए.

मृतक के परिजन तेजपाल ने बताया बिलासपुर की साइट पर पांच लोग काम करने गए थे. वे हाईवे के किनारे खड़े होकर बात कर रहे थे तभी तेजी से आए एक ट्रक ने पांचों को टक्कर मार दी. मौके पर ही तीन लोग खत्म हो गए जबकि दो लोग घायल हो गए. वहीं, हादसे में जिन लोगों की मौत हुई है उनके परिजनों को जब इसकी सूचना लगी तो कोहराम मच गया. परिजन रो-रोकर बेहाल हैं. पुलिस ने तीनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं.

ये भी पढ़ेंः प्रतिबंधित PFI का राजनैतिक संगठन SDPI लखनऊ में गुपचुप फैला रहा पैर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.