रामपुर: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खां के निजी हमसफर रिसोर्ट पर शुक्रवार को पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया. पुलिस के मुताबिक, मुखबिर की सूचना पर आजम खां के रिसोर्ट में छापेमारी की गई. इस दौरान पुलिस ने न केवल रिसोर्ट परिसर के कवर्ड एरिया को एग्जामिन किया, बल्कि रिसॉर्ट ओपन एरिया गार्डन की भी पड़ताल बारीकी से की.
बता दें कि 2005 में नगर पालिका रामपुर की एक तिजोरी चोरी हुई थी. इसको लेकर तत्कालीन नगर पालिका अध्यक्ष रेशमा बी ने 2005 में तिजोरी चोरी का मुकदमा भी दर्ज कराया था. आजम खां की यूनिवर्सिटी से नगरपालिका की स्वीपिंग मशीन बरामद हुई. मशीन की बरामदगी के बाद पूर्व पालिका अध्यक्ष रेशमा बी ने तिजोरी की चोरी को लेकर मंडलायुक्त मुरादाबाद मंडल आंजनेय कुमार को लिखित में शिकायत की थी और तिजोरी चोरी करने का आरोप आजम खां पर लगाया था. उस दौरान रेशमा बी ने आरोप लगाया था कि सपा शासनकाल में आजम खां ने नगर पालिका की वह मशीन चोरी करवाई थी और उन्हें शक है कि अब यूनिवर्सिटी से तिजोरी भी बरामद हो सकती है. इसके बाद रामपुर पुलिस एक्टिव हुई और पुलिस ने कोर्ट से सर्च वारंट की मांग की.
इस मामले में पुलिस को सर्च वारंट तो नहीं मिला. लेकिन, शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आजम खां के व्यक्तिगत रिसॉर्ट हमसफर पर सर्च ऑपरेशन चलाया. सर्च ऑपरेशन के दौरान क्षेत्राधिकारी अनुज चौधरी और एसडीएम निरंकार सिंह ने रिसॉर्ट का चप्पा-चप्पा छाना. बरहाल, पुलिस के हाथ अभी खाली हैं. लेकिन, कहीं न कहीं पुलिस की लगातार बढ़ती कार्रवाई आजम खां पर भारी पड़ती नजर आ रही है.
इसे भी पढ़े-हटाई गई आजम खान की सुरक्षा, तैनात जवान दिल्ली रवाना
आजम खां के हमसफर रिसॉर्ट पर पुलिस की छापेमारी को लेकर क्षेत्राधिकारी अनुज चौधरी ने बताया कि क्राइम नंबर 77/ 2005 का नगर पालिका की तिजोरी चोरी का मुकदमा लिखा गया था. एक तिजोरी नगर पालिका से चोरी हुई थी. उसी के संबंध में मुखबिर की सूचना थी कि तिजोरी यहां मिल सकती है. उसी के आधार पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया. लेकिन, पुलिस को कुछ नहीं मिला है.
क्षेत्राधिकारी अनुज चौधरी ने बताया कि लगभग आधा घंटे से ज्यादा सर्च ऑपरेशन चला. नगर पालिका की तिजोरी 2005 में चोरी हुई थी. 2005 में ही यह मुकदमा दर्ज किया गया था. सर्च अभियान के दौरान अभी कुछ बरामद नहीं हुआ है. उन्होंने आजम खां के परिवार से पुलिस पर लगाए गए आरोपों का खंडन किया और कहा कि यह बात गलत है. पुलिस की कोई दुश्मनी नहीं है. जो चीजें सामने आ रही हैं, उसके आधार पर ही कार्रवाई हो रही है.
यह भी पढ़े-सुलतानपुर कोर्ट ने पूर्व मंत्री आजम खान के पक्षकार से तलब किया लिखित जवाब