ETV Bharat / state

बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हाल जानने ट्रैक्टर पर निकले रामपुर सांसद - बाढ़ ग्रस्त इलाकों का निरीक्षण

भाजपा सांसद घनश्याम सिंह लोधी (BJP MP Ghanshyam Singh Lodhi) सड़कों पर ट्रैक्टर चलाकर जनता से बाढ़ प्रभावित इलाकों का हाल जानने पहुंचे. सांसद ने कहा कि बारिश से किसानों की फसलें बर्बाद हो चुकी हैं. इसके लिए किसानों को जल्द मुआवजा दिया जाएगा.

रामपुर सांसद ने ट्रैक्टर चलाकर किया बाढ़ ग्रस्त इलाकों का निरीक्षण
रामपुर सांसद ने ट्रैक्टर चलाकर किया बाढ़ ग्रस्त इलाकों का निरीक्षण
author img

By

Published : Oct 12, 2022, 7:56 PM IST

Updated : Oct 12, 2022, 9:17 PM IST

रामपुरः जनपद में मूसलाधार बारिश से आई बाढ़ में धान और उड़द की फसलें बर्बाद हो गई है. बीजेपी सांसद खुद सड़कों पर ट्रैक्टर चलाकर जनता से बाढ़ प्रभावित इलाकों का हाल जानने पहुंचे. सांसद ने किसानों की बर्बाद फसलों का मुआवजा जल्द देने का ऐलान किया है.

रामपुर भाजपा सांसद घनश्याम सिंह लोधी ने सड़कों पर ट्रैक्टर चलाकर जनता से बाढ़ प्रभावित इलाकों का हाल जानने के बाद कही ये बातें..

भाजपा सांसद घनश्याम सिंह लोधी (BJP MP Ghanshyam Singh Lodhi) बुधवार को प्रानपुर पहुंचे. जहां सांसद ने खुद ट्रैक्टर चलाकर कई गांवों का भ्रमण कर किसानों की फसलों का जायजा लिया. सांसद ने कहा मैं तो किसान का बेटा हूं मैंने पहले भी ट्रैक्टर चलाया है. आज भी ट्रैक्टर चलाया है. मेरे ऊपर कोई फर्क नहीं पड़ता. मैंने ट्रैक्टर बहुत चलाया है. रास्ता बहुत खराब था. पैदल आ नहीं सकता था. इसलिए ट्रैक्टर में सवार होकर में निरीक्षण करने आया हूं.

भाजपा सांसद घनश्याम सिंह लोधी मूसलाधार बारिश से बर्बाद हुई किसानों की फसलों का निरीक्षण करते हुए
भाजपा सांसद घनश्याम सिंह लोधी मूसलाधार बारिश से बर्बाद हुई किसानों की फसलों का निरीक्षण करते हुए

भाजपा सांसद ने कहा कि पिछले कई दिनों से रामपुर में बारिश हो रही थी. इसके अलावा उत्तराखंड के रामनगर बैराज से पानी छोड़ा गया है. इसी वजह से बाढ़ में रामपुर की 2 किलोमीटर की सड़क कटने से रास्ता बंद हो गया था. इसके लिए पत्थर आ गया है. सांसद ने कहा कि जैसे ही पानी उतरेगा पत्थर की पिचिंग का काम शुरू हो जाएगा. इस दौरान उन्होंने इस बात को भी कुबूल किया कि पिचिंग के लिए आया पत्थर पहले लगना चाहिए था. खेतों में पानी भरने से धान की फसल भी बर्बाद हो गई है. जिला प्रशासन किसानों को मुआवजा देने की तैयारी कर रहा है. इसके अलावा कई घर गिर चुके हैं. कई परिवारों ने शेल्टर होम में शरण ली है.

बाढ़ से गिरे 25 मकान
रामपुर में रामनगर बैराज से 42 हजार क्यूसेक पानी और छोड़े जाने से कोसी नदी में बाढ़ आ गई है. मुरादाबाद रोड तक कोसी नदी की बाढ़ का पानी पहुंच गया है. नदी का पानी गांवों में घुसने से बीते 24 घंटे में 25 कच्चे मकान गिर गए हैं. प्रशासन पीड़ित लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा रहा है. सूचना पर पहुंचे उप जिला अधिकारी अभिनीत कुमार ने मौके पर जाकर मुआयना किया. इसके बाद उन्होंने बताया कि मकान गिरने से हुए नुकसान व किसानों को फसलों में हुए नुकसान का आंकलन कर रिपोर्ट बनाकर जिला मुख्यालय भेजी जाएगी. इसके बाद पीड़ितों को मुआवजा दिया जाएगा.

मथुरा में मासूम की फिर गई जान
मथुरा में बारिश कहर बनकर बरस रही है. जहां किसानों की फसलें बर्बाद हो रही हैं. वहीं, सोमवार को तेज बारिश की वजह से एक 3 वर्षीय बालिका की मौत हो गई थी. मंगलवार की देर शाम मगोर्रा क्षेत्र के कस्बा सौंख में तेज बारिश के चलते अचानक तेज आंधी आ गई. इसकी वजह से नीम का पेड़ गिर गया. एक 10 वर्षीय बालक नीचे दब गया. घायल बालक को परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया. इलाज के दौरान बालक की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

यह भी पढ़ें- अयोध्या में सरयू ने तोड़ा रिकॉर्ड, खतरे के निशान से एक मीटर ऊपर बह रही

रामपुरः जनपद में मूसलाधार बारिश से आई बाढ़ में धान और उड़द की फसलें बर्बाद हो गई है. बीजेपी सांसद खुद सड़कों पर ट्रैक्टर चलाकर जनता से बाढ़ प्रभावित इलाकों का हाल जानने पहुंचे. सांसद ने किसानों की बर्बाद फसलों का मुआवजा जल्द देने का ऐलान किया है.

रामपुर भाजपा सांसद घनश्याम सिंह लोधी ने सड़कों पर ट्रैक्टर चलाकर जनता से बाढ़ प्रभावित इलाकों का हाल जानने के बाद कही ये बातें..

भाजपा सांसद घनश्याम सिंह लोधी (BJP MP Ghanshyam Singh Lodhi) बुधवार को प्रानपुर पहुंचे. जहां सांसद ने खुद ट्रैक्टर चलाकर कई गांवों का भ्रमण कर किसानों की फसलों का जायजा लिया. सांसद ने कहा मैं तो किसान का बेटा हूं मैंने पहले भी ट्रैक्टर चलाया है. आज भी ट्रैक्टर चलाया है. मेरे ऊपर कोई फर्क नहीं पड़ता. मैंने ट्रैक्टर बहुत चलाया है. रास्ता बहुत खराब था. पैदल आ नहीं सकता था. इसलिए ट्रैक्टर में सवार होकर में निरीक्षण करने आया हूं.

भाजपा सांसद घनश्याम सिंह लोधी मूसलाधार बारिश से बर्बाद हुई किसानों की फसलों का निरीक्षण करते हुए
भाजपा सांसद घनश्याम सिंह लोधी मूसलाधार बारिश से बर्बाद हुई किसानों की फसलों का निरीक्षण करते हुए

भाजपा सांसद ने कहा कि पिछले कई दिनों से रामपुर में बारिश हो रही थी. इसके अलावा उत्तराखंड के रामनगर बैराज से पानी छोड़ा गया है. इसी वजह से बाढ़ में रामपुर की 2 किलोमीटर की सड़क कटने से रास्ता बंद हो गया था. इसके लिए पत्थर आ गया है. सांसद ने कहा कि जैसे ही पानी उतरेगा पत्थर की पिचिंग का काम शुरू हो जाएगा. इस दौरान उन्होंने इस बात को भी कुबूल किया कि पिचिंग के लिए आया पत्थर पहले लगना चाहिए था. खेतों में पानी भरने से धान की फसल भी बर्बाद हो गई है. जिला प्रशासन किसानों को मुआवजा देने की तैयारी कर रहा है. इसके अलावा कई घर गिर चुके हैं. कई परिवारों ने शेल्टर होम में शरण ली है.

बाढ़ से गिरे 25 मकान
रामपुर में रामनगर बैराज से 42 हजार क्यूसेक पानी और छोड़े जाने से कोसी नदी में बाढ़ आ गई है. मुरादाबाद रोड तक कोसी नदी की बाढ़ का पानी पहुंच गया है. नदी का पानी गांवों में घुसने से बीते 24 घंटे में 25 कच्चे मकान गिर गए हैं. प्रशासन पीड़ित लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा रहा है. सूचना पर पहुंचे उप जिला अधिकारी अभिनीत कुमार ने मौके पर जाकर मुआयना किया. इसके बाद उन्होंने बताया कि मकान गिरने से हुए नुकसान व किसानों को फसलों में हुए नुकसान का आंकलन कर रिपोर्ट बनाकर जिला मुख्यालय भेजी जाएगी. इसके बाद पीड़ितों को मुआवजा दिया जाएगा.

मथुरा में मासूम की फिर गई जान
मथुरा में बारिश कहर बनकर बरस रही है. जहां किसानों की फसलें बर्बाद हो रही हैं. वहीं, सोमवार को तेज बारिश की वजह से एक 3 वर्षीय बालिका की मौत हो गई थी. मंगलवार की देर शाम मगोर्रा क्षेत्र के कस्बा सौंख में तेज बारिश के चलते अचानक तेज आंधी आ गई. इसकी वजह से नीम का पेड़ गिर गया. एक 10 वर्षीय बालक नीचे दब गया. घायल बालक को परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया. इलाज के दौरान बालक की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

यह भी पढ़ें- अयोध्या में सरयू ने तोड़ा रिकॉर्ड, खतरे के निशान से एक मीटर ऊपर बह रही

Last Updated : Oct 12, 2022, 9:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.