रामपुर: जिले में शुक्रवार को वीर खालसा सेवा समिति की ओर से गुरु तेग बहादुर के 400 साल के आगमन पर्व को समर्पित रक्तदान शिविर का आयोजन गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में किया गया. इस रक्तदान शिविर में 48 लोगों ने रक्तदान किया. रक्तदान शिविर का उद्घाटन जिलाधिकारी आंजनेय कुमार सिंह ने किया. इस दौरान डीएम आंजनेय कुमार सिंह ने लोगों से अपील की कि वे ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करें, जिससे किसी को रक्त की वजह से जान नहीं गंवानी पड़े.
यह भी पढ़ें: 38 दिन स्कूल आई शिक्षिका, लिया 62 महीने का वेतन
लोगों को किया जागरूक
रामपुर सिविल लाइंस क्षेत्र के गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में आज वीर खालसा सेवा समिति की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस रक्तदान शिविर में महिला और पुरुष सभी ने रक्तदान किया. इस दौरान जिलाधिकारी ने लोगों को रक्तदान करने के लिए भी जागरूक किया. जो लोग रक्तदान कर रहे थे, उनकी सराहना भी की.
लोगों की बचा सकते हैं जिंदगी
जिलाधिकारी आंजनेय कुमार सिंह ने कहा कि हम हमेशा से लोगों का उत्साहवर्धन करते रहे हैं. खास तौर से जो संस्थाएं इसमें लगी हुई हैं, लगातार इस काम में उनका सहयोग रहा है. उनको प्रोत्साहित करना हमारी ड्यूटी भी है. कई लोग पहली बार रक्तदान करने आए हैं. उन लोगों को मोटिवेट और उनका हौसला बढ़ाना चाहिए. डीएम ने कहा कि किसी का एक बार किया हुआ रक्तदान कई लोगों की जिंदगियां बचा सकता है. रामपुर में हम लगातार लोगों के सहयोग से इस क्षेत्र में निरंतर काम कर रहे हैं.