रामपुर: कोतवाली मिलक क्षेत्र के एक मोहल्ले में लव जिहाद का एक मामला सामने आया है. फेसबुक के जरिए एक मुस्लिम युवक ने हिंदू किशोरी को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया. इसके बाद शादी करने के लिए उसका धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाया. लड़की द्वारा इंकार करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी गई. किशोरी के परिजनों ने मामले की शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया.
जानकारी के अनुसार कोतवाली मिलक क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी एक किशोरी की फेसबुक पर एक लड़की से दोस्ती हुई. लेकिन बाद वह लड़का निकला. यह जानने के बाद नाबालिग लड़की को लड़के प्यार हो गया. इस दौरान फोन से दोनों के बीच लंबी बातचीत होने लगी. इस दौरान लड़के ने लड़की से शादी करने के लिए धर्म परिवर्तन की बात कही. किशोरी द्वारा मना करने पर युवक किशोरी पर दबाव बनाना शुरू कर दिया. लड़की द्वारा बार-बार मना करने पर लड़के ने लड़की को जान से मारने की धमकी देकर तंग करना शुरू कर दिया. जिसके बाद किशोरी ने मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी. परिजनों ने तुरंत मामले की जानकारी पुलिस को दी.
एएसपी डॉ. संसार सिंह ने बताया एक 16 वर्षीय किशोरी मिलक थाना क्षेत्र की रहने वाली है. कुछ समय पहले उसकी फेसबुक पर अलीशा नाम की लड़की की फ्रेंड रिक्वेस्ट आई. इस दौरान दोनों के बीच नंबर का आदान प्रदान किया गया. जिसके बाद किशोरी को पता चला कि वह एक मुस्लिम लड़का है. वह पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी का रहने वाला है. उसका नाम सुपायू नुल हक है. इसके बाद भी दोनों के बीच फोन पर लंबी बातचीत होने लगी. जिसके बाद किशोरी ने युवक को बताया कि वह दोनो अलग-अलग धर्म के हैं. इसलिए दोनों के बीच प्यार नहीं हो सकता है. इसके बाद युवक ने किशोरी को शादी के लिए जबरन धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने लगा. वह पश्चिम बंगाल से आकर मिलक थाना क्षेत्र में किशोरी का 3 दिन से पीछा कर रहा था. किशोरी द्वारा विरोध करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी गई. किशोरी के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ धारा 354, 506, 507, 7/ 8 पास्को एक्ट 3/ 5 (1) धर्म परिवर्तन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया. आरोपी पर विधि विरुद्ध धर्मांतरण का भी मुकदमा पंजीकृत किया गया है. पुलिस आरोपी पर कानूनी कार्रवाई कर रही है.
यह भी पढे़ं- विवाहिता से गैंगरेप और उसकी बहन से छेड़छाड़ के मामले में चार के खिलाफ केस