रामपुर: बीती रात जिले की वन विभाग की टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. टीम ने दो जंगली हाथियों को ट्रेंकुलाइज कर पकड़ा है. दरअसल जिले में पिछले कई दिनों से दो जंगली हाथियों ने आतंक मचा रखा था और इन हाथियों ने अब तक रामपुर की सीमा में पांच लोगों को और बरेली की सीमा में एक व्यक्ति को कुचल कर मौत के घाट उतार दिया था. तभी से वन विभाग की टीमें दोनों हाथियों को पकड़ने में लगी हुई थी.
वन विभाग की टीम ने दो जंगली हाथियों को पकड़ा
- जिले में पिछले कई दिनों से जंगली हाथियों ने आतंक मचा रखा था.
- यह जंगली हाथी सबसे पहले बिलासपुर क्षेत्र में दिखाई दिए थे.
- बिलासपुर क्षेत्र में ही हाथियों ने एक युवक को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया था.
- वहां पर भी वन विभाग की टीम ने इस को पकड़ने की कोशिश की थी लेकिन नहीं पकड़ पाई थी.
- हाथी कई दिनों से नगला उदई गांव में गन्ने के खेत में छिपे हुए थे.
- वन विभाग को हाथियों के छुपने की सूचना मिली.
- पश्चिम बंगाल से आई हाथियों की स्पेशलिस्ट टीम और जिले की वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची.
- टीमों ने हाथियों को ट्रेंकुलाइज कर पकड़ लिया.
वन विभाग ने सर्च ऑपरेशन किया गया है.दो जंगली हाथी कई दिनों से क्षेत्र में आ गए थे.इन हाथियों ने कुछ लोगों को मौत के घाट उतार दिया था.फिलहाल वन विभाग की टीम द्वारा दोनों हाथियों को ट्रेकुलाइजकिया गया है और दोनों हाथी कंट्रोल में है.उनको जल्दी यहां से उनके सुरक्षित स्थान पर ट्रांसपोर्ट किया जाएगा.
डॉ. अजयपाल शर्मा, एसपी