रामपुर: जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह परिवार सहित हुनर हाट पहुंचे. उनके साथ उनकी पत्नी और बच्चे भी पहुंचे. बच्चों ने काफी मौज-मस्ती की और साथ ही जिलाधिकारी ने प्रत्येक कारीगर के स्टाल पर जाकर उनसे बातचीत की.
जिले के पनवरिया स्थित नुमाइश ग्राउंड में शुक्रवार 19 दिसंबर को हुनर हाट का आयोजन किया गया. ये हुनर हाट अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की ओर से लगाया गया है. इसमें 26 राज्यों के कारीगर अपनी-अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे हैं और साथ ही 26 राज्यों के ही व्यंजनों का लोग लुत्फ उठा रहे हैं.
रामपुरी चाकू, सहारनपुर के लकड़ी के फर्नीचर, रामपुर की जरी-जरदोजी, वायलिन, टोपी, पतंग, चटापटी-पटापटी के साथ-साथ देश के विभिन्न राज्यों से हुनर हाट परिसर में स्टाल लगे हुए हैं. इन सब का लुफ्त उठाने के लिए जिलाधिकारी अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ हुनर हाट पहुंचे. जिलाधिकारी ने सभी से उत्पादों की नक्काशी, महत्व और विशेषताओं के बारे में जानकारी प्राप्त की.