रामपुर: जिले में मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत सीडीओ रामपुर ने ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर महिला जन सुनवाई कार्यक्रम की शुरुआत की है. साथ ही महिलाओं की परेशानियों को सुनकर उनकी समस्याएं हल करने का प्रयास किया. इस मौके पर कुछ युवतियां ऐसी भी सामने आई जो पढ़ना चाहती थीं लेकिन स्कूल नहीं जा सकी. उनकी रूदाद सुनकर सीडीओ रामपुर श्रीमती गजल भारद्वाज ने सरकारी स्कूल में एनरोलमेंट कराने के लिए शिक्षिका को आदेश जारी कर दिए हैं.
महिला जनसुनवाई शुरू
मुख्य विकास अधिकारी गजल भारद्वाज ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मिशन शक्ति अभियान चलाया जा रहा है. इसके अंतर्गत दिसंबर माह से एक कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है. इसमें महिला जनसुनवाई शुरू किया गया है. बुधवार से सदनगर ब्लाक के सभी गांवों में जनसुनवाई का कार्यक्रम आरंभ किया गया.
इस कांसेप्ट से गांवों का होगा विकास
सीडीओ ने बताया कि महिला जन सुनवाई का जो कांसेप्ट बनाया गया है उससे गांवों का विकास होगा. वहीं इस कार्यक्रम के तहत महिलाओं से जुड़ी समस्याओं को सुनकर कर योजना बनाई जाएगी. इस दौरान बुधवार को सिगनखेड़ा गांव में महिला जन सुनवाई का आयोजन किया गया. वहां पर महिलाओं से जुड़ी समस्याएं जैसे घर, शौचालय, राशन कार्ड को लेकर चर्चा की गई. साथ ही महिलाओं की काउंसलिंग भी कराई गई.
इस दौरान उन्होंने बताया कि उस गांव की 9 बच्चियां खुद चलकर उनके पास आई, जो स्कूल जाना चाहती थी. लेकिन वह आउट ऑफ स्कूल थी और पढ़ना चाहती थी. जिसके बाद वहां मौजूद शिक्षिका से उन बच्चियों का एनरोलमेंट कराया गया.