रामपुर: जिले में शहर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं. इसकी खास वजह है जिले से आजम खान का जुड़ा होना. जिले की शहर विधानसभा सीट पर उपचुनाव कराने के लिए मुरादाबाद से ईवीएम मशीन मंगाई जाएगी.
- आजम खान ने लोकसभा सांसद बनने के बाद अपने विधानसभा क्षेत्र से इस्तीफा दे दिया था.
- इस्तीफे के बाद रिक्त हुई शहर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है.
- इस सीट पर चुनाव कराने के लिए मुरादाबाद से ईवीएम मशीन को मंगाया जाएगा.
- जिन ईवीएम मशीनों से मतदान हुआ था उनको वेयर हाउस में सीज करके रखा गया है.
इसे भी पढ़ें- मथुरा पहुंचे सीएम योगी, कानून व्यवस्था को लेकर अधिकारियों संग की बैठक
सांसद बनने के बाद आजम खान ने 37 विधानसभा रामपुर से इस्तीफा दे दिया था, जिस पर उपचुनाव होना है. सीट पर निर्वाचन कराए जाने के लिए हमारे पास ईवीएम उपलब्ध है. जिसमें हमारे पास 1178 बीयू, 223 सीयू, 320 वीवीपैट हैं. यह लोकसभा से रिजर्व में बची हुई ईवीएम मशीन हैं. मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा आदेशित किया गया है कि जनपद मुरादाबाद से कुछ ईवीएम मशीनें आवंटित की गई हैं.
-राम भरत तिवारी, अपर जिलाधिकारी