रामपुरः जिले में भाजपा सांसद घनश्याम सिंह लोधी और उनके परिवार को आत बम से उड़ाने की धमकी से हड़कंप मच गया है. लश्कर-ए-खालसा नाम के संगठन ने व्हाट्सएप पर मैसेज कर सांसद को और उनके परिवार धमकी दी. सांसद ने मामले की शिकायत पुलिस से की है. पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला ने कहा कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
रामपुर सांसद घनश्याम सिंह लोधी ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि 'गुरुवार 5 जनवरी को व्हाट्सएप पर उन्हें कॉल आया तो मैंने नहीं उठाया. इसके बाद व्हाट्सएप पर टेक्स्ट मैसेज आया. जिसमें पंजाबी और इंग्लिश में लिखा था. "हम तुम्हें और तुम्हारे परिवार को बम से उड़ा देंगे." रामपुर सांसद ने बताया कि इसके अलावा उस मैसेज में लिखा था कि 'भाजपा के जो शीर्ष नेता है और आरएसएस के नेता है वह भी हमारे निशाने पर हैं. भाजपा छोड़ दीजिए नहीं तो आपको और आपके परिवार को बम से उड़ा देंगे.'
सांसद ने बताया कि इसकी शिकायत कप्तान साहब से की गई है. लश्कर ए खालसा नाम से जो संगठन है, संदीप सिंह खालिस्तानी उसका नाम है. उसने यह मैसेज भेजा है. इस मामले में कप्तान साहब जांच कर रहे हैं. यह राजनीतिक षड्यंत्र है या कुछ है जो भी है यह जांच का विषय है. ऐसा धमकी भरा मैसेज पहली बार आया है, मेरी किसी से कोई रंजिश नहीं है.'
ये भी पढ़ेंः केशव मौर्य बोले, अखिलेश यादव को जनता ने बेरोजगार कर दिया इस वजह से बेरोजगारी दिखती है