रामपुरः फिल्म अभिनेत्री व पूर्व सांसद जयाप्रदा(Former MP Jayaprada) गुरुवार को रामपुर पहुंची. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं से उनका स्वागत किया. पूर्व सांसद जयाप्रदा ने भाजपा प्रत्याशी आकाश सक्सेना (BJP candidate Akash Saxena) के लिए वोट जनता से वोट की अपील की. इतना ही उन्होंने आजम खान पर तंज कसते हुए कहा कि आजम खान रोज रोते हैं, घड़ियाली आंसू बहाने से कोई भी काम नहीं आता है', उन्हें उनके कर्मों की सजा मिल रही है.
पूर्व सांसद जयाप्रदा ने कहा कि 'मैं यहां पर चुनाव प्रचार के लिए आई और यहां पर हमारे आकाश सक्सेना हमारे भाई हैं और वह चुनाव लड़ रहे हैं. इसके लिए मुझे समर्थन करना है और अपने आकाश भाई को जिताने का हमारा हक बनता है'. जयाप्रदा ने कहा कि 'आखिर बार-बार रामपुर में चुनाव क्यों हो रहा है? 5 साल में चुनाव हो और डेवलपमेंट की बात हो सिर्फ एक परिवार के लिए. रामपुर में हरदम हर 3 महीने में हर 6 महीने में कुछ न कुछ हो रहा है क्यों, रामपुर की जनता बार-बार एक ही परिवार को समर्थन कर रही है'
उन्होंने कहा कि 'आजम खान बहुत कद्दावर नेता हैं. आखिर यह स्थिति क्यों आई, उन्हें उनके किए हुए कर्मों के हिसाब से ही उनको यह सजा मिली है. आजम खान ने किसी को बख्शा नहीं है, महिलाओं को उन्होंने कभी भी सम्मान नहीं दिया, आप मंच पर रो रहे हैं कानून को आप के आंसू नहीं चाहिए कानून के विरोध में आप काम करते हैं'. जयाप्रदा ने कहा जब मैं रामपुर आती थी, तो मुझे रामपुर आने नहीं दिया जाता था क्या महिला की तुलना पाजेब से होती है'.