रामपुर: यूपी विधानसभा चुनाव 2022(UP Assembly Election 2022) का आगाज हो चुका है. सभी राजनीतिक दल वोटरों को लुभाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. इसी क्रम में आज यानी 27 अक्टूबर को रामपुर जिले में राजनीति के दिग्गजों का जमावाड़ा लगेगा. रामपुर जिले में पहला कार्यक्रम प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया का प्रस्तावित है. इस कार्यक्रम में बरेली से चलकर सुबह 11:00 बजे प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव परिवर्तन यात्रा लेकर मिलक के धनेली उत्तरी पहुंचेंगे.
जहां प्रसपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत की तैयारी की है. उसके बाद शिवपाल यादव का परिवर्तन रथ मुरादाबाद के लिए रवाना होगा. रास्ते में रामपुर की सीमा पर रिवर साइड होटल में शिवपाल का स्वागत होगा. स्वागत कार्यक्रम के बाद शिवपाल यादव मुरादाबाद के लिए रवाना हो जाएंगे.
इसी क्रम में जनपद में दूसरा कार्यक्रम कांग्रेस पार्टी का है. जिसमें कांग्रेस के दिग्गज नेता प्रतिज्ञा यात्रा लेकर रामपुर पहुंचेंगे. कांग्रेस नेता प्रतिज्ञा यात्रा के बाद शूतरखाना में शाम 7.00 बजे नुक्कड़ सभा करेंगे. इस प्रतिज्ञा यात्रा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद, आचार्य प्रमोद कृष्णम, पार्टी के राष्टीय सचिव धीरज गुर्जर, तोकीर आलम व पूर्व सांसद जफर अली नकवी मौजूद रहेंगे.
इसे पढ़ें- क्रिकेटर मोहम्मद शमी के बचाव में आए उनके भाई, बोले- उनको ऐसे परेशान न करो