रामपुर: सरकारी स्कूल में बच्चों से शौचालय की सफाई कराते हुए वीडियो तेजी से वायरल हुआ. वीडियो का जिलाधिकारी आंजनेय कुमार ने संज्ञान लिया और जांच कराई. जांच में वायरल वीडियो सही पाया गाया. वायरल वीडियो सही पाने जाने पर स्कूल के प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया गया.
- क्षेत्र के ग्राम पनवरीया के प्राथमिक विद्यालय में शौचालय साफ करते हुए दो बच्चों का वीडियो वायरल हुआ.
- वीडियो वायरल होने पर जिला अधिकारी आंजनेय कुमार ने इसका संज्ञान लिया.
- जांच के लिए अपर जिलाधिकारी जे.पी. गुप्ता को प्राथमिक विद्यालय भेजा गया.
- जांच में वीडियो सही पाया गया, जिसके आधार पर स्कूल के प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया गया.
अपर जिलाधिकारी, जे.पी. गुप्ता ने बताया कि मामला प्राथमिक विद्यालय पनवरिया का है. जहां की प्रधानाध्यापिका रजनीश कुमारी हैं. वहां का एक वीडियो वायरल हुआ है. जहां पर दो बच्चे शौचालय की सफाई कर रहे हैं. इस मामले पर जिलाधिकारी का निर्देश हुआ था. मैंने स्वयं इस मामले की स्कूल जाकर जांच की.
उन्होंने बताया कि जांच में पाया गया कि बच्चों से सफाई कराई जा रही है. इस मामले पर हमने अपनी रिपोर्ट पेश की और प्रधानाध्यापिका रजनीश कुमारी को निलंबित कर दिया गया. प्रधानाध्यापिका के विरुद्ध एडिशनल चार्जशीट दाखिल की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- रामपुर: शादी का झांसा देकर युवती के यौन शोषण का आरोप, मुकदमा दर्ज