ETV Bharat / state

रामपुर के जिला अस्पताल में गर्भवती महिलाओं के खाने पर पड़ रहा है डाका - रामपुर के जिला अस्पताल में घोटाला

जिले का सरकारी अस्पताल अपनी खूबसूरती के लिए पूरे यूपी में जाना जाता है. यह जिला अस्पताल हर सुविधाओं से लैस है. लेकिन अस्पताल में गर्भवती महिलाओं के खाने पर बिचौलिए डाका डाल रहे हैं.

जानकारी देती महिला
author img

By

Published : Jun 1, 2019, 10:31 PM IST

रामपुर: जिला महिला अस्पताल में सरकार की योजनाओं की धज्जियां उड़ाई जा रहीं हैं. यहां गर्भवती महिलाओं के खाने में बिचौलिए डाका डाल रहे हैं. गर्भवती महिलाओं को सरकार की ओर से मिलने वाला खाना और नाश्ता पूरा नहीं मिल रहा है. तय मेन्यू के आधार पर मरीजों को उसका आधा खाना दिया जा रहा है.

रामपुर के जिला अस्पताल में गर्भवती महिलाओं को नहीं मिल रहा पूरा खाना.

गर्भवती महिलाओं के खाने में स्वास्थ्य विभाग का डाका...

सरकार ने गर्भवती महिलाओं के लिए डाइट में सुबह नाश्ते में दूध, दो अंडे, 4 ब्रेड के पीस, 50 ग्राम मक्खन, पोहा, दलिया और मौसमी फल का प्रावधान रखा है. इसके अलावा दोपहर और रात के खाने में दाल, सब्ज़ी, रोटी और मौसमी फल का भी हैं.

6 दिन से अस्पताल में भर्ती मरीज आयशा ने बताया सुबह नाश्ते में दूध, अंडा, ब्रेड, मक्खन मिलता है, सुबह मौसमी फल नहीं मिलते. इसके अलावा दोपहर और रात को दाल, सब्जी और रोटी मिलती है. न तो सुबह फल मिलते हैं और न ही रात को मिलते हैं.

दूसरी महिला आमना ने बताया कि उसको सुबह के नाश्ते में सिर्फ ब्रेड, अंडा मिलता है. दोपहर और रात को दाल रोटी मिलती है, फल उनको कभी नहीं दिये गए.

अस्पताल में महिलाओं के खाने पर स्वास्थ्य विभाग की मिलीभगत से ठेकेदार धांधली कर रहा है. सीएमओ और महिला सीएमएस आराम से अपने एसी रूम में बैठे हैं.

सीएमएस अमिता शर्मा बोलीं....

महिला अस्पताल की सीएमएस अमिता शर्मा ने कहा एक तीमारदार को भी खाना नाश्ता दिया जाता है. महिलाओं को सुबह के नाश्ते में दूध, उबले हुए अंडे, दलिया, फल, मक्खन दिया जाता है. दोपहर को सब्जी, रोटी और सलाद भी दिया जाता है.

सीएमएस ने कहा मैंने कई बार दूध अपनी देखरेख में बंटवाया है. सीएमएस का सबसे बड़ा झूठ यह है कि वह कह रही हैं, कि मरीज के साथ उसके एक तीमारदार को भी खाना दिया जाता है.

सीएमओ ने दिया घिसा पिटा जवाब...

सीएमओ सुबोध कुमार का कहना है कि सुबह नाश्ते में दूध या चाय ब्रेड या फिर बिस्कुट, मक्खन दिया जाता है. मानक में सुबह और रात को फल भी हैं.

रामपुर: जिला महिला अस्पताल में सरकार की योजनाओं की धज्जियां उड़ाई जा रहीं हैं. यहां गर्भवती महिलाओं के खाने में बिचौलिए डाका डाल रहे हैं. गर्भवती महिलाओं को सरकार की ओर से मिलने वाला खाना और नाश्ता पूरा नहीं मिल रहा है. तय मेन्यू के आधार पर मरीजों को उसका आधा खाना दिया जा रहा है.

रामपुर के जिला अस्पताल में गर्भवती महिलाओं को नहीं मिल रहा पूरा खाना.

गर्भवती महिलाओं के खाने में स्वास्थ्य विभाग का डाका...

सरकार ने गर्भवती महिलाओं के लिए डाइट में सुबह नाश्ते में दूध, दो अंडे, 4 ब्रेड के पीस, 50 ग्राम मक्खन, पोहा, दलिया और मौसमी फल का प्रावधान रखा है. इसके अलावा दोपहर और रात के खाने में दाल, सब्ज़ी, रोटी और मौसमी फल का भी हैं.

6 दिन से अस्पताल में भर्ती मरीज आयशा ने बताया सुबह नाश्ते में दूध, अंडा, ब्रेड, मक्खन मिलता है, सुबह मौसमी फल नहीं मिलते. इसके अलावा दोपहर और रात को दाल, सब्जी और रोटी मिलती है. न तो सुबह फल मिलते हैं और न ही रात को मिलते हैं.

दूसरी महिला आमना ने बताया कि उसको सुबह के नाश्ते में सिर्फ ब्रेड, अंडा मिलता है. दोपहर और रात को दाल रोटी मिलती है, फल उनको कभी नहीं दिये गए.

अस्पताल में महिलाओं के खाने पर स्वास्थ्य विभाग की मिलीभगत से ठेकेदार धांधली कर रहा है. सीएमओ और महिला सीएमएस आराम से अपने एसी रूम में बैठे हैं.

सीएमएस अमिता शर्मा बोलीं....

महिला अस्पताल की सीएमएस अमिता शर्मा ने कहा एक तीमारदार को भी खाना नाश्ता दिया जाता है. महिलाओं को सुबह के नाश्ते में दूध, उबले हुए अंडे, दलिया, फल, मक्खन दिया जाता है. दोपहर को सब्जी, रोटी और सलाद भी दिया जाता है.

सीएमएस ने कहा मैंने कई बार दूध अपनी देखरेख में बंटवाया है. सीएमएस का सबसे बड़ा झूठ यह है कि वह कह रही हैं, कि मरीज के साथ उसके एक तीमारदार को भी खाना दिया जाता है.

सीएमओ ने दिया घिसा पिटा जवाब...

सीएमओ सुबोध कुमार का कहना है कि सुबह नाश्ते में दूध या चाय ब्रेड या फिर बिस्कुट, मक्खन दिया जाता है. मानक में सुबह और रात को फल भी हैं.

Intro:स्पेशल स्टोरी

Rampur up
Reporter Azam khan 8218676978,,8791987181
स्लग गर्भवती महिलाओं के खाने पर डाका

एंकर रामपुर के सरकारी जिला अस्पताल में गर्भवती महिलाओं के खाने पर पड़ रहा है डाका जी हां उनको सरकार की और से मिलने वाला खाना और नाश्ता पूरा नही मिल रहा है सरकार की और से जी खाना दिया जाना चाहिए वे उनको नही मिल रहा है उसका आधा खाना मिल रहा है और सीएमओ और सीएमएस इस बात से बेख़बर है
केन्द्र सरकार और राज्य सरकार गर्भवती महिलाओं के लिए कई योजनाए चला रहे है लेकिन उन योजनाओं की जमीनी हकीकत क्या है वे जानने के लिये सरकारों के पास समय नही है है क्या जो सरकारे योजनाएं लागू कर रही है उनका लाभ उस ज़रूरत मंद तक पहुंच रहा है या सब कागज़ों में ही सब योजनाए सिमट कर रह गयी है जी हाँ आज हम इस ख़बर के माध्यम से सरकारों को भी जगायेंगे और साथ ही साथ आम जनता को भी जगाने का काम करेंगे


Body:वियो 1 रामपुर का सरकारी ज़िला अस्पताल जो अपनी खूबसूरती के लिए पूरी यूपी में जाना जाता है रामपुर का जिला अस्पताल हर सुविधा से लैस है हमने महिला अस्पताल में जाकर गर्भवती महिलाओ से उनका हाल जाना सरकार की और से मिलने वाला नाश्ता और खाने के बारे में जाना तब हमें सारी हक़ीक़त पता चली जी हाँ हमने महिला अस्पताल में भर्ती गर्भवती महिलाओ से उनको मिलने वाले खाने के बारे में पूछा


यहाँ हम आप को एक बात बताते चले जो सरकार की और से गर्भवती महिलाओं के लिए डाइट है वे ये है सुबह नाश्ते में दूध,दो अंडे,4 ब्रेड के पीस,,50 ग्राम मक्खन ,,पोहा ,,दलिया,, और मौसमी फल ये नाश्ते का प्रावधान है और दोपहर को खाने में दाल,, सब्ज़ी ,,रोटी,,और यही सब रात को खाने में भी दिया जाता है लेकिन रात को खाने में मौसमी फल का भी दिया जाना चाहिए
अब हम चलते है गर्भवती महिलाओं के पास क्या ये सब कुछ उनको मिलता है या नही


वियो 2 वही हमने 6 दिन से असपताल में भर्ती मरीज़ नीलम से बात की तो उन्होंने बताया सुबह नाश्ते में दूध अंडा ब्रेड मक्खन मिलता है सुबह को मौसमी फल नही मिलते और दोपहर को डाल सब्ज़ी रोटी मिलती है और रात को भी यही मिलता है लेकिन गर्भवती महिलाओं को सुबह में फल मिलते है न ही रात को फल मिलते है

वियो 3 वही हमने एक दूसरी महिला आमना से बात की तो उन्होंने बताया उनको सुबह को नाश्ते में सिर्फ ब्रेड अंडा मिला और दोपहर को दाल रोटी और रात को भी दाल रोटी फल उनको कभी नही दिये

वियो 4 हमने तीसरी गर्भवती महिला आसिया से बात की उनको यहाँ क्या क्या मिलता है तो उन्होंने कहा सुबह उनको दलिया और अंडा दिया है दूध फल कुछ नही दिया है

ये हाल रामपुर के सरकारी ज़िला अस्पताल का जहा गर्भवती महिलाओं के खाने पर स्वास्थ विभाग की मिली भगत से ठेकेदार डाका डाल रहा है और सीएमएस और महिला सीएमएस आराम से अपने ऐसी रूम में बैठे है



Conclusion:वही हमने इस सब के बारे में सब से पहले महिला अस्पताल की सीएमएस अमिता शर्मा से बात की तो उन्होंने हमे बताया मरीज़ के साथ उसके एक अटेंडेंड को भी खाना नाश्ता दिया जाता है और सुबह को नाश्ते में दूध, उबले हुए अंडे,दलिया,, फल ,,मखखन दिया जाता है और दोपहर को सब्ज़ी रोटी सलाद दिया जाता है और रात को भी सब्ज़ी रोटी सलाद दिया जाता है लेकिन गर्भवती महिलाओं को ये सब नही मिलता है इस पर सीएमएस ने कहा मेने कई बार दूध अपनी देख रेख में बंटवाया है और सीएमएस का सबसे बड़ा झूठ ये है वे कह रही है मरीज़ के साथ उस के एक अटेंडेंड को भी खाना दिया जाता है लेकिन अब यहाँ एक सवाल ये उठता है जब गर्भवती महिला को ही उसकी पूरी डाइट नही मिल रही है तो उसके अटेंडेंड को क्या देते होंगे


वही हमने ज़िला अस्पताल के सीएमओ सुबोध कुमार से बात की तो उन्होंने बताया सुबह नाश्ते में दूध या चाय ब्रेड या बिस्कुट मखखन और दोपहर दाल सब्ज़ी और शाम को चाय और रात को भी दाल सब्ज़ी देते है हमने जब कहा के मानक में सुबह और रात को फल भी है तब सीएमओ महोदय ने कहा हाँ शीतल फल भी देते है
बरहाल सरकार की ज़्यादातर योजनाएं कागज़ों में ही सिमट कर रह गयी है जिनका असली जिंदिगी से कोई मतलब नही है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.