रामपुर: जिले की थाना गंज पुलिस ने मजार हाफिज साहब के संचालक फरहत अहमद जमाली को हिरासत में ले लिया है. इसके बाद शहर में चप्पे-चप्पे पर मुख्य चौराहों पर पीएसी और पुलिस तैनात की गई है. वहीं मजार हाफिज साहब पर भी पुलिस का पहरा लगाया गया है. आपको बता दें पुलिस ने फरहत अहमद जमाली को कि किस कारण से हिरासत में लिया है इसका पता नहीं है.
वहीं कुछ दिन पहले फरहत अहमद जमाली को जिला प्रशासन ने नोटिस जारी किया था. जिले में 21 दिसंबर को एनआरसी को लेकर जो बवाल हुआ था उसी को लेकर यह नोटिस जारी किया गया था. अभी एक-दो दिन पहले फरहत अहमद जमाली का एक महिला से अश्लील ऑडियो भी वायरल हुआ था. जिसमें फरहत अहमद जमाली महिला से अश्लील बातें कर रहे हैं. प्रशासनिक अधिकारी अभी कुछ भी कहने को तैयार नहीं है. पुलिस अधीक्षक और अपर पुलिस अधीक्षक ने शहर का भ्रमण कर पुलिस की सुरक्षा की व्यवस्थाएं जानी है.