रामपुर: जिले के जौहर अली मार्ग के राम रहीम पुल पर सेहरा बांधकर दुल्हन को लेने जा रहे दूल्हे का पुलिस ने चालान काट दिया. बता दें कि दूल्हे ने मास्क नहीं लगा रखा था, इसलिए पुलिस ने दूल्हे का 200 रूपये का चालान किया और उसे मास्क भी दिया.
पढ़ें पूरा मामला-
रामपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में रविवार को भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी रामपुर आन्जनेय कुमार सिंह जोहर अली मार्ग से होकर गुजर रहे थे. तभी उन्होंने वहां से गुजर रहे कार सवार दूल्हे को बिना मास्क के देखा. उन्होंने दूल्हे की कार रुकवाई और उसको कार से उतारकर 200 रुपये का चालान कर दिया. पुलिस ने उसको मास्क भी दिया. सेहरा पहने और नोटों का हार गले में डाले कार सवार दूल्हे ने यह सोचा भी नहीं होगा कि इस शुभ दिन पर उसे मास्क नहीं लगाने पर जिला प्रशासन को चालान की भरपाई करनी पड़ेगी.
दूल्हे को पुलिस ने दिया मास्क
इस संबंध में जिलाधिकारी अंजनेय कुमार सिंह ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में लगातार बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या के चलते प्रशासन द्वारा अतिरिक्त सावधानी बरती जा रही है. इसी दौरान एक व्यक्ति जो शादी करने के लिए जा रहा था, उसने मास्क नहीं पहना हुआ था. उसको पुलिस टीम ने रोका क्योंकि एक जागरूक नागरिक होने के नाते उसको मास्क पहनना चाहिए था.
जिलाधिकारी ने बताया कि उसको मास्क दिया गया और जुर्माना भी लगाया गया. जिलाधिकारी ने बताया कि इस समय कोई बिना परमिशन के शादी नहीं कर सकता. जब कोई शादी की परमिशन लेता तो उसमे साफ लिखा होता है कि परमिशन किन-किन शर्तों के अधीन दी जाती है.