रायबरेली: जिले की नसीराबाद थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने एक अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने भारी मात्रा में निर्मित अवैध असलहे व उपकरण बरामद किए हैं. फैक्ट्री संचालक को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है.
इसे भी पढ़ें- चोरी के आरोप में महिला सहित दो गिरफ्तार
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
पुलिस ने अवैध असलहा फैक्ट्री के संचालक हसन मिया को गिरफ्तार किया है. आरोपी पर अवैध असलहा फैक्ट्री संचालित करने का आरोप लगा है. गिरफ्तार किए गए आरोपी के पास से 7 तमंचा, एक पिस्टल व असलहा बनाने के उपकरण भी बरामद हुए हैं.
गिरफ्तार किया गया आरोपी एक अवैध असलहा फैक्ट्री को संचालित करता था. मौके से ही भारी मात्रा में अवैध असलहे व कारतूस के साथ ही असलहा बनाने के उपकरण भी बरामद किए गए हैं. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
-विश्वजीत श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक