रामपुर: विधानसभा चुनाव 2022 की घोषणा के बाद सभी राजनीतिक पार्टियां जनता के बीच में जाकर उनसे लोक लुभावने वायदे कर वोट की अपील कर रही हैं. वहीं, जैसे-जैसे सर्दी का पारा बढ़ रहा है, वैसे ही चुनावी खुमारी भी लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. बात करें आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान के विधानसभा क्षेत्र स्वार टांडा की तो यहां की जनता सूबे की मौजूदा योगी सरकार से खासा नाराज है. लोगों का आरोप है कि पिछले 5 सालों में यहां विकास के नाम पर कोई काम नहीं हुआ है. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए यहां के लोगों ने कहा कि वो अबकी सूबे में परिवर्तन के लिए मतदान करेंगे.
क्षेत्र के लोगों का कहना है कि यहां के लोग सबसे अधिक महंगाई से परेशान हैं और ऊपर से बेरोजगारी कोढ़ में खाज का काम कर रही है. लोगों ने कहा कि कांग्रेस सरकार में 450 रुपये का गैस सिलेंडर मिलता था, लेकिन आज इसकी कीमत बढ़कर 950 रुपये हो गई है. महंगाई आम आदमी की कमर तोड़ रही है. रोजगार न के बराबर है. आलम यह है कि पढ़े लिखे युवा बेरोजगार घूमने को मजबूर हैं.
लोगों का कहना है कि 2022 में सत्ता परिवर्तन सुनिश्चित है और यूपी में अखिलेश यादव ही मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. वहीं, आजम खान और अब्दुल्ला आजम खान के जेल में होने के विषय पर लोगों ने कहा कि जेल में होने के बावजूद वो अबकी दोगुने वोट से जीतेंगे. बता दें स्वार टांडा विधानसभा से आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान 2017 में चुनाव जीते थे. करीब 50000 वोटों से उन्होंने भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मी सैनी को पराजित किया था. कुछ महीने बाद स्वार टांडा का चुनाव निरस्त कर दिया था.
दरअसल, अब्दुल्लाह आजम के जन्म प्रमाणपत्र को लेकर कुछ विवाद था. इसी को लेकर निर्वाचन कार्यालय ने इसे रद्द कर दिया था और आखिरकार अब्दुल्लाह आजम को विधायक पद छोड़ना पड़ा था. इसके बाद से वे दो सालों से पिता आजम खान के साथ ही सीतापुर की जेल में बंद हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप