ETV Bharat / state

बोले रामपुरवासी, क्षेत्र में नहीं हुआ विकास, परिवर्तन को करेंगे मतदान - धरे गए नेताजी

विधानसभा चुनाव 2022 की घोषणा के बाद सभी राजनीतिक पार्टियां जनता के बीच में जाकर उनसे लोक लुभावने वायदे कर वोट की अपील कर रही हैं. वहीं, जैसे-जैसे सर्दी का पारा बढ़ रहा है, वैसे ही चुनावी खुमारी भी लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है.

RAMPUR latest news  etv bharat up news  क्षेत्र में नहीं हुआ विकास  परिवर्तन को करेंगे मतदान  People of Rampur  no development in the area  will vote for change  विधानसभा चुनाव 2022  सभी राजनीतिक पार्टियां  अब्दुल्ला आजम खान  विधानसभा क्षेत्र स्वार टांडा  आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम  UP Assembly Election 2022  Uttar Pradesh Assembly Election 2022  UP Election 2022 Prediction  UP Election Results 2022  UP Election 2022 Opinion Poll  UP 2022 Election Campaign highlights  UP Election 2022 live  Akhilesh Yadav vs Yogi Adityanath  up chunav 2022  UP Election 2022  up election news in hindi  up election 2022 district wise  UP Election 2022 Public Opinion  चुनावी चौपाल 2022  बनारसी दीदी  धरे गए नेताजी  यूपी विधानसभा चुनाव 2022
RAMPUR latest news etv bharat up news क्षेत्र में नहीं हुआ विकास परिवर्तन को करेंगे मतदान People of Rampur no development in the area will vote for change विधानसभा चुनाव 2022 सभी राजनीतिक पार्टियां अब्दुल्ला आजम खान विधानसभा क्षेत्र स्वार टांडा आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम UP Assembly Election 2022 Uttar Pradesh Assembly Election 2022 UP Election 2022 Prediction UP Election Results 2022 UP Election 2022 Opinion Poll UP 2022 Election Campaign highlights UP Election 2022 live Akhilesh Yadav vs Yogi Adityanath up chunav 2022 UP Election 2022 up election news in hindi up election 2022 district wise UP Election 2022 Public Opinion चुनावी चौपाल 2022 बनारसी दीदी धरे गए नेताजी यूपी विधानसभा चुनाव 2022
author img

By

Published : Jan 14, 2022, 10:10 AM IST

रामपुर: विधानसभा चुनाव 2022 की घोषणा के बाद सभी राजनीतिक पार्टियां जनता के बीच में जाकर उनसे लोक लुभावने वायदे कर वोट की अपील कर रही हैं. वहीं, जैसे-जैसे सर्दी का पारा बढ़ रहा है, वैसे ही चुनावी खुमारी भी लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. बात करें आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान के विधानसभा क्षेत्र स्वार टांडा की तो यहां की जनता सूबे की मौजूदा योगी सरकार से खासा नाराज है. लोगों का आरोप है कि पिछले 5 सालों में यहां विकास के नाम पर कोई काम नहीं हुआ है. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए यहां के लोगों ने कहा कि वो अबकी सूबे में परिवर्तन के लिए मतदान करेंगे.

क्षेत्र के लोगों का कहना है कि यहां के लोग सबसे अधिक महंगाई से परेशान हैं और ऊपर से बेरोजगारी कोढ़ में खाज का काम कर रही है. लोगों ने कहा कि कांग्रेस सरकार में 450 रुपये का गैस सिलेंडर मिलता था, लेकिन आज इसकी कीमत बढ़कर 950 रुपये हो गई है. महंगाई आम आदमी की कमर तोड़ रही है. रोजगार न के बराबर है. आलम यह है कि पढ़े लिखे युवा बेरोजगार घूमने को मजबूर हैं.

बोले रामपुरवासी

इसे भी पढ़ें - बागी विधायकों के साथ अखिलेश यादव से मिले स्वामी प्रसाद, बोले- मकर संक्रांति पर आएगा तूफान और भाजपा के परखच्चे उड़ जाएंगे...

लोगों का कहना है कि 2022 में सत्ता परिवर्तन सुनिश्चित है और यूपी में अखिलेश यादव ही मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. वहीं, आजम खान और अब्दुल्ला आजम खान के जेल में होने के विषय पर लोगों ने कहा कि जेल में होने के बावजूद वो अबकी दोगुने वोट से जीतेंगे. बता दें स्वार टांडा विधानसभा से आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान 2017 में चुनाव जीते थे. करीब 50000 वोटों से उन्होंने भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मी सैनी को पराजित किया था. कुछ महीने बाद स्वार टांडा का चुनाव निरस्त कर दिया था.

दरअसल, अब्दुल्लाह आजम के जन्म प्रमाणपत्र को लेकर कुछ विवाद था. इसी को लेकर निर्वाचन कार्यालय ने इसे रद्द कर दिया था और आखिरकार अब्दुल्लाह आजम को विधायक पद छोड़ना पड़ा था. इसके बाद से वे दो सालों से पिता आजम खान के साथ ही सीतापुर की जेल में बंद हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

रामपुर: विधानसभा चुनाव 2022 की घोषणा के बाद सभी राजनीतिक पार्टियां जनता के बीच में जाकर उनसे लोक लुभावने वायदे कर वोट की अपील कर रही हैं. वहीं, जैसे-जैसे सर्दी का पारा बढ़ रहा है, वैसे ही चुनावी खुमारी भी लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. बात करें आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान के विधानसभा क्षेत्र स्वार टांडा की तो यहां की जनता सूबे की मौजूदा योगी सरकार से खासा नाराज है. लोगों का आरोप है कि पिछले 5 सालों में यहां विकास के नाम पर कोई काम नहीं हुआ है. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए यहां के लोगों ने कहा कि वो अबकी सूबे में परिवर्तन के लिए मतदान करेंगे.

क्षेत्र के लोगों का कहना है कि यहां के लोग सबसे अधिक महंगाई से परेशान हैं और ऊपर से बेरोजगारी कोढ़ में खाज का काम कर रही है. लोगों ने कहा कि कांग्रेस सरकार में 450 रुपये का गैस सिलेंडर मिलता था, लेकिन आज इसकी कीमत बढ़कर 950 रुपये हो गई है. महंगाई आम आदमी की कमर तोड़ रही है. रोजगार न के बराबर है. आलम यह है कि पढ़े लिखे युवा बेरोजगार घूमने को मजबूर हैं.

बोले रामपुरवासी

इसे भी पढ़ें - बागी विधायकों के साथ अखिलेश यादव से मिले स्वामी प्रसाद, बोले- मकर संक्रांति पर आएगा तूफान और भाजपा के परखच्चे उड़ जाएंगे...

लोगों का कहना है कि 2022 में सत्ता परिवर्तन सुनिश्चित है और यूपी में अखिलेश यादव ही मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. वहीं, आजम खान और अब्दुल्ला आजम खान के जेल में होने के विषय पर लोगों ने कहा कि जेल में होने के बावजूद वो अबकी दोगुने वोट से जीतेंगे. बता दें स्वार टांडा विधानसभा से आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान 2017 में चुनाव जीते थे. करीब 50000 वोटों से उन्होंने भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मी सैनी को पराजित किया था. कुछ महीने बाद स्वार टांडा का चुनाव निरस्त कर दिया था.

दरअसल, अब्दुल्लाह आजम के जन्म प्रमाणपत्र को लेकर कुछ विवाद था. इसी को लेकर निर्वाचन कार्यालय ने इसे रद्द कर दिया था और आखिरकार अब्दुल्लाह आजम को विधायक पद छोड़ना पड़ा था. इसके बाद से वे दो सालों से पिता आजम खान के साथ ही सीतापुर की जेल में बंद हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.