ETV Bharat / state

नरम पड़े ओम प्रकाश राजभर, भाजपा को बताया बड़ा भाई, खुद को छोटा

रामपुर में कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि भाजपा उनके बड़े भाई के समान है और मैं उनका छोटा भाई हूं. इस वजह से छोटे भाई को अपनी बात रखने का हक है. दरअसल ओम प्रकाश राजभर पिछड़ों के आरक्षण को लेकर लगातार भाजपा पर हमला बोल रहे थे.

कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर
author img

By

Published : Feb 27, 2019, 10:50 PM IST

रामपुर : अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाले कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि भाजपा उनके बड़े भाई के समान है और मैं उनका छोटा भाई हूं. ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि पिछड़ों के आरक्षण को लेकर दो बार भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से फोन पर बात हुई है. मुझे उम्मीद है कि वह हमारी बात जरूर मानेंगे.

कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने बताया कि मंगलवार को पाकिस्तान के आतंकी कैंपों में हुई एयर स्ट्राइक को लेकर थोड़ी व्यस्तता थी. इस वजह से बुधवार शाम छह बजे अमित शाह से बातचीत हो पाई. राजभर ने बताया कि मेरी नैतिक जिम्मेदारी है कि मैं गरीब पिछड़ों के आरक्षण को लेकर उस पर अमल करवाने के लिए कार्य करूं और कर भी रहा हूं. राजभर ने कहा कि पिछड़ों के आरक्षण को लेकर मेरी अमित शाह से 20 मार्च और 11 अप्रैल 2018 को बात हुई थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि हम इसे लागू करवाएंगे.

undefined
मीडिया से बात करते कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर.

राजभर ने बताया कि बुधवार को आरक्षण के बंटवारे को लेकर बैठक में अमित शाह से यही बात होनी है. राजभर ने कहा कि सरकार कहती है कि 'सबका साथ-सबका विकास'. उसी कड़ी में जो शेष जातियां हैं और जो मजबूत जातियां हैं वह आरक्षण का लाभ ले चुकीं हैं. राघवेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में उस पर एक कमेटी बनाई गई थी. उसकी रिपोर्ट भी अक्टूबर में आ गई थी. इसके बाबजूद भी यह लागू नहीं हो सका, जिससे लोगों में रोष है.

undefined

राजभर ने कहा कि सरकार ने सवर्णों का आरक्षण बिल 48 घंटे में पास कर दिया. इसी के बाद से गरीब पिछड़ों को भी उम्मीद जगी है. राजभर ने कहा कि मैंने किसी प्रकार की कोई धमकी नहीं दी. बल्कि हम भी इसी को लेकर चर्चा कर रहें हैं. राजभर ने कहा कि मैं अपने बड़े भाई से लड़ नहीं सकता हूं. मैं सिर्फ नैतिक जिम्मेदारी को लेकर लड़ रहा हूं. मुझे उम्मीद है कि बड़े भाई जरूर मेरी बात मान लेंगे.

रामपुर : अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाले कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि भाजपा उनके बड़े भाई के समान है और मैं उनका छोटा भाई हूं. ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि पिछड़ों के आरक्षण को लेकर दो बार भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से फोन पर बात हुई है. मुझे उम्मीद है कि वह हमारी बात जरूर मानेंगे.

कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने बताया कि मंगलवार को पाकिस्तान के आतंकी कैंपों में हुई एयर स्ट्राइक को लेकर थोड़ी व्यस्तता थी. इस वजह से बुधवार शाम छह बजे अमित शाह से बातचीत हो पाई. राजभर ने बताया कि मेरी नैतिक जिम्मेदारी है कि मैं गरीब पिछड़ों के आरक्षण को लेकर उस पर अमल करवाने के लिए कार्य करूं और कर भी रहा हूं. राजभर ने कहा कि पिछड़ों के आरक्षण को लेकर मेरी अमित शाह से 20 मार्च और 11 अप्रैल 2018 को बात हुई थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि हम इसे लागू करवाएंगे.

undefined
मीडिया से बात करते कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर.

राजभर ने बताया कि बुधवार को आरक्षण के बंटवारे को लेकर बैठक में अमित शाह से यही बात होनी है. राजभर ने कहा कि सरकार कहती है कि 'सबका साथ-सबका विकास'. उसी कड़ी में जो शेष जातियां हैं और जो मजबूत जातियां हैं वह आरक्षण का लाभ ले चुकीं हैं. राघवेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में उस पर एक कमेटी बनाई गई थी. उसकी रिपोर्ट भी अक्टूबर में आ गई थी. इसके बाबजूद भी यह लागू नहीं हो सका, जिससे लोगों में रोष है.

undefined

राजभर ने कहा कि सरकार ने सवर्णों का आरक्षण बिल 48 घंटे में पास कर दिया. इसी के बाद से गरीब पिछड़ों को भी उम्मीद जगी है. राजभर ने कहा कि मैंने किसी प्रकार की कोई धमकी नहीं दी. बल्कि हम भी इसी को लेकर चर्चा कर रहें हैं. राजभर ने कहा कि मैं अपने बड़े भाई से लड़ नहीं सकता हूं. मैं सिर्फ नैतिक जिम्मेदारी को लेकर लड़ रहा हूं. मुझे उम्मीद है कि बड़े भाई जरूर मेरी बात मान लेंगे.








Rampur up 
Reporter Azam Khan 8218676978,,,,8791987181
Story Slug: रामपुर पहुंचे कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर।

एंकर : अपने विवादित बयानों  के लिये मशहूर नेता राजभर अपनी  कही  बात पर  कैसे यू टर्न हुए आप खुद राजभर की जुबानी सुनिए। राजभर ने कहा है , कि भारतीय जनता पार्टी बड़ा भाई है  हम उनका छोटा भाई। हमारी दो बार अमित शाह से फोन पर बात हुई है। उन्होंने हमसे वादा किया है। अमित जी जरुर हमारी बातें मांनेंगे।

 राजभर ने बताया कि कल  पाक में हुए अटैक को लेकर थोड़ी व्यस्ता  रही आज शाम छः बजे अमित शाह से वार्तालाप होगी ।राजभर ने बताया कि मेरी नैतिक ज़िम्मेदारी है कि में गरीब पिछड़ों के आरक्षण को लेकर  उस पर अमल करवाने के लिए कार्य करूँ कर रहा हूँ। अमित शाह से 20 मार्च 2018 को  बात हुई थी।इसके बाद 11 अप्रैल 2018 को  बात हुई। उन्होंने हमसे कहा था हम लागू करवाएंगे।  और इस बिल को लागू करबाकर ही मानेंगे।

 राजभर ने बताया कि आज की बैठक में  अमित शाह  से यह बात होनी है । आरक्षण के बटबारे को लेकर  9 प्रदेशों में आरक्षण बांटकर सबको  दे दिया। सरकार कहती है सबका साथ सबका विकास। उसी कड़ी में जो शेष जातियां हैं ।जो मजबूत जातियां हैं वह आरक्षण का लाभ ले चुकीं हैं उस पर एक कमेटी बनाई गई है  योगेंद्र प्रताप के नेतृत्व में उसकी रिपोर्ट भी अक्टूबर में आ गई  बाबजूद यह लागू नही हुआ।लोगों में रोष  है ।

 राजभर बोले अभी आपने देखा सवर्णो का  48 घन्टे में आरक्षण का बिल पास हुआ।  तब गरीब पिछड़ों की उम्मीद जागी।हम भी इसी बात को लेकर चर्चा कर रहें हैं मेने यह धमकी नही दी। में अपने  बडे भाई से लड़ नही सकता । नैतिक ज़िम्मेदारी  को लेकर लड़ रहा हूँ मुझे उम्मीद है बड़े भाई जरुर मेरी बात मांन लेंगे।

ना मानने की बात को लेकर राजभर ने स्पष्ट कह दिया की रास्ते बहुत हैं लेकिन जब किसी बात को लेकर बैठकर वार्तालाप करतें हैं तो जरूर हल निकलता है। और निकलेगा। क्योंकि उनसे दो बार फोन बात हुई है। गरीबो पिछड़ों की लड़ाई है।उनके लिये नही लड़ूंगा।बाइट ओम प्रकाश राजभर कैबिनेट मंत्री

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.