ETV Bharat / state

आजम खान के 'हमसफर' रिसोर्ट पर बुलडोजर चलाने की तैयारी, नोटिस जारी - सपा नेता आजम खान

सपा नेता आजम खान पर प्रशासन का शिकंजा कसता चला जा रहा है. अब आजम खान के हमसफर रिसोर्ट को लेकर उन्हें नोटिस जारी किया गया है. इसमें कहा गया है कि उन्होंने सिंचाई विभाग के नाले की एक हजार गज जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा है.

सपा नेता आजम खान.
author img

By

Published : Jul 30, 2019, 9:01 AM IST

रामपुर: सपा सरकार में आजम खान ने जो भी विकास कार्य कराए, उन सब में ज्यादातर घोटाले का मामला सामने आया है. जौहर यूनिवर्सिटी के नाम पर किसानों की जमीन कब्जाने का आरोप लगा है. रामपुर पब्लिक स्कूल के जमीन पर भी कब्जा करने का आरोप लगा है. अब आजम खान के बनाए गए हमसफर रिसोर्ट में भी सिंचाई विभाग के नाले को कब्जा कर लेने का गंभीर आरोप लगा है. जांच में आरोप सही साबित हुआ है. इसी आधार पर सिंचाई विभाग ने आजम खान के हमसफर रिसोर्ट होटल को नोटिस जारी किया है.

आजम खान को नोटिस जारी.


रामपुर के सपा सांसद आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी के बाद अब हमसफर रिसोर्ट होटल की भी शिकायत हो गई है. शिकायत यह है कि सिंचाई विभाग द्वारा बनाए गए नाले को हमसफर रिसोर्ट के अंतर्गत कब्जा कर लिया गया. इस शिकायत की जांच की तो यह सही पाया गया. इस शिकायत के आधार पर सिंचाई विभाग ने हमसफर रिसोर्ट को नोटिस जारी किया है.


सिंचाई विभाग के अधिशासी अधिकारी नवीन कुमार ने बताया कि पसियापुर शुमाली गांव के एक व्यक्ति सहादत खान ने एक शिकायत की थी. उन्होंने शिकायत की थी कि सिंचाई विभाग की किसी जमीन पर अतिक्रमण है. उस जगह का मौका मुआयना किया गया. जांच में पाया गया कि एक बड़कुसिया नाले का निर्माण कराया गया था, जिसका गाटा संख्या 129 में 1000 वर्ग मीटर जमीन है. उसको हमसफर रिसोर्ट होटल की चार दीवारी में डाल लिया गया है.

रामपुर: सपा सरकार में आजम खान ने जो भी विकास कार्य कराए, उन सब में ज्यादातर घोटाले का मामला सामने आया है. जौहर यूनिवर्सिटी के नाम पर किसानों की जमीन कब्जाने का आरोप लगा है. रामपुर पब्लिक स्कूल के जमीन पर भी कब्जा करने का आरोप लगा है. अब आजम खान के बनाए गए हमसफर रिसोर्ट में भी सिंचाई विभाग के नाले को कब्जा कर लेने का गंभीर आरोप लगा है. जांच में आरोप सही साबित हुआ है. इसी आधार पर सिंचाई विभाग ने आजम खान के हमसफर रिसोर्ट होटल को नोटिस जारी किया है.

आजम खान को नोटिस जारी.


रामपुर के सपा सांसद आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी के बाद अब हमसफर रिसोर्ट होटल की भी शिकायत हो गई है. शिकायत यह है कि सिंचाई विभाग द्वारा बनाए गए नाले को हमसफर रिसोर्ट के अंतर्गत कब्जा कर लिया गया. इस शिकायत की जांच की तो यह सही पाया गया. इस शिकायत के आधार पर सिंचाई विभाग ने हमसफर रिसोर्ट को नोटिस जारी किया है.


सिंचाई विभाग के अधिशासी अधिकारी नवीन कुमार ने बताया कि पसियापुर शुमाली गांव के एक व्यक्ति सहादत खान ने एक शिकायत की थी. उन्होंने शिकायत की थी कि सिंचाई विभाग की किसी जमीन पर अतिक्रमण है. उस जगह का मौका मुआयना किया गया. जांच में पाया गया कि एक बड़कुसिया नाले का निर्माण कराया गया था, जिसका गाटा संख्या 129 में 1000 वर्ग मीटर जमीन है. उसको हमसफर रिसोर्ट होटल की चार दीवारी में डाल लिया गया है.

Intro:Rampur up

स्लग आज़म खान के हमसफ़र रिसोर्ट होटल को सिचाई विभाग का नोटिस

एंकर सपा सरकार में आजम खान द्वारा जो भी विकास कार्य कराए गए हैं उन सब में ज्यादातर घोटाला है जोहर यूनिवर्सिटी में किसानों की जमीनें कबजाने का आरोप,,,, रामपुर पब्लिक स्कूल यतीम खाने की जमीन पर क़ब्ज़ा करके बनाने का आरोप,,,, रामपुर किड्स स्कूल यूनानी अस्पताल को हटाकर क़ब्ज़ा कर बनाने का आरोप,,,, और अब आजम खान द्वारा बनाए गए हम सफर रिसोर्ट में भी सिंचाई विभाग के नाले को कब्जा कर लेने का गंभीर आरोप लगा है और आरोप भी जांच में सही साबित हुआ है इसी आधार पर सिंचाई विभाग ने आजम खान के हमसफर रिसोर्ट होटल को नोटिस जारी किया है
Body:वियो 1 रामपुर के सपा सांसद आजम खान की जोहर यूनिवर्सिटी के बाद अब आजम खान के द्वारा बनाए गए हमसफर रिसोर्ट होटल की भी शिकायत हो गई हा शिकायत यह है कि सिंचाई विभाग द्वारा बनाए गए नाले को हमसफर रिसोर्ट में डाल कर कब्जा कर लिया गया इस शिकायत की जांच की तो जांच में शिकायत सही पाई गई इस शिकायत के आधार पर सिंचाई विभाग ने हमसफर रिसोर्ट को एक नोटिस जारी किया
Conclusion:
वियो 2 वहीं हमने सिंचाई विभाग के अधिशासी अधिकारी नवीन कुमार से इस बारे में बात की तो उन्होंने बताया पसिया पुर शुमाली गांव के एक व्यक्ति सहादत खान ने एक शिकायत की थी के सिंचाई विभाग की किसी जमीन पर अतिक्रमण है तो हमने अपने स्टाफ से उस जगह का मौका मुआयना कराया नापतोल कराई उस जगह की जांच कराई तो उसमें पाया गया हमने वहां पर एक बड़कुसिया नाले का निर्माण कराया था जिसका गाटा संख्या 129 मैं 1000 वर्ग मीटर जमीन है उसको हमसफर रिसोर्ट होटल की चार दीवाली में डाल लिया है हमने कैनाल एक्ट की धारा के 70 के अंतर्गत यह नोटिस जारी किया है


बाइट नवीन कुमार अधिशासी अधिकारी
विसुअल


Reporter Azam khan 8218676978,,,8791987181
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.