रामपुर: सपा सांसद आजम खां की मुश्किलें दिन-प्रतिदिन बढ़ती नजर आ रही हैं. एक के बाद एक कानूनी शिकंजे में सपा सांसद आजम खां फंसते नजर आ रहे हैं. ताजा मामला आजम खां की जौहर यूनिवर्सिटी से जुड़ा है, जिसमें आजम खां ने नदी की जमीन कब्जा कर जौहर यूनिवर्सिटी में मिला ली है. इसको लेकर अब राष्ट्रीय हरित अधिकरण यानी एनजीटी ने आजम खां को कब्जा खाली करने के आदेश जारी किये हैं.
अपर जिलाधिकारी ने दी ये जानकारी-
इस मामले पर अपर जिलाधिकारी जेपी गुप्ता ने बताया कि 5 हेक्टेयर जमीन, जो नदी की जमीन थी. इसको लेकर पहले ही असिस्टेंट कलेक्टर और तहसीलदार के न्यायालय से बेदखली की कार्रवाई हुई थी. इसके संबंध में एनजीटी में भी कार्रवाई चल रही थी. एनजीटी से भी 19 सितंबर 2019 को आदेश पारित किया गया था. उसमें प्रथम सूचना रिपोर्ट भी अंकित कराई गई थी.
पढ़ें:- रामपुरः आजम खान और उनकी पत्नी तंजीन फातिमा फिर कोर्ट के घेरे में
एनजीटी न्यायालय का यह आदेश है कि एफआईआर कराई जा चुकी है और बेदखली की कार्रवाई की जा चुकी है. अतिक्रमण को हटाए जाने की कार्रवाई नियमानुसार कराए जाने का आदेश एनजीटी न्यायालय ने दिया है. अब उसको जल्दी हटाया जाएगा.