ETV Bharat / state

Video Viral : बिना कपड़ों के महिला रात में लोगों के घर की बजाती है घंटी, जानिए क्यों - UP News

उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के मिलक की गलियों में अंधेरा होते ही लोग दहशत में आ जाते हैं. क्योंकि इन दिनों मिलक की गलियों में एक महिला बिना कपड़ों के घूम रही है. जो रात में ही निकलती है और लोगों के घर की घंटी बजाकर वहां खड़ी रहती है. देखें क्या है पूरा मामला.

रामपुर में बिना कपड़ों के घूम रही महिला का वायरल वीडियो.
रामपुर में बिना कपड़ों के घूम रही महिला का वायरल वीडियो.
author img

By

Published : Feb 2, 2023, 6:05 PM IST

Updated : Feb 2, 2023, 9:07 PM IST

रामपुर में बिना कपड़ों के घूम रही महिला का वायरल वीडियो.

रामपुर: उत्तर प्रदेश के जनपद रामपुर के मिलक क्षेत्र के लोग आजकल दहशत में है. दहशत की वजह रात में एक नग्न अवस्था में घूम रही महिला है, जो मिलक के कई मोहल्लों में नग्नाअवस्था में देखी गई है. मोहल्लों के के सीसीटीवी कैमरे में महिला कैद हुई है. महिला रात को निकलती है और लोगों के दरवाजे पर लगी बेल बजाती है. लोग इस महिला को लेकर दहशत में हैं.

कोतवाली मिलक क्षेत्र के मोहल्ला नसीराबाद निवासी पूर्व सभासद सीमा देवी के घर पर भी नग्नावस्था में महिला ने दस्तक दी. काफी देर तक उनके दरवाजे पर खड़ी होकर घंटी बजाती रही. इसके बाद चली गई. इस बात की शिकायत सीमा देवी ने कोतवाली मिलक में लिखित में दी है. सीओ मिलक रवि खोखर ने जांच के आदेश दिए हैं. साथ ही सीओ ने अपनी टीम से और आम जनता से यह अपील भी की है कि कोई भी उस महिला को देखे तो पहले उसे वस्त्र पहनाए, उसके बाद 112 को फोन करें.

बरहाल यह महिला कौन है? इसका अभी पता नहीं चला है. महिला का नग्नावस्था अवस्था में वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह 30 जनवरी का वीडियो है जो देखा जा सकता है. बरहाल जब तक इस महिला का कोई पुलिस खुलासा नहीं कर देती तब तक मिलक की जनता खौफ के साए में रात को जीने के लिए मजबूर है.

घटना के बारे में सीओ मिलक रवि खोखर ने बताया कि सबसे पहले मैं सभी से अपील करता हूं कि मानवता के नाते सबसे पहले जो भी उस महिला को देखे, उसे वस्त्र पहनाए और फिर 112 पर, चौकी इंचार्ज, थाना इंचार्ज, को या मुझे सूचित करें ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके. कोई भी स्थानीय नागरिक उसके साथ किसी भी तरह का अभद्र व्यवहार न करे.

सीओ मिलक रवि खोखर ने बताया कि एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक महिला नग्न अवस्था में एक घर के आगे घंटी बजा कर वहां पर खड़ी दिख रही है. उसके बाद महिला वहां से चली जाती है. यह महिला कौन है? इसकी पड़ताल की जा रही है. उस पूरे कस्बे के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. उस महिला का पूरा ट्रैक रिकॉर्ड किया जा रहा है कि महिला कहां से आई है किस तरफ जा रही है.

ये भी पढ़ेंः बलिया के व्यापारी की मौत पर रो पड़े परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, बोले- सूदखोरों के आतंक ने ली जान

रामपुर में बिना कपड़ों के घूम रही महिला का वायरल वीडियो.

रामपुर: उत्तर प्रदेश के जनपद रामपुर के मिलक क्षेत्र के लोग आजकल दहशत में है. दहशत की वजह रात में एक नग्न अवस्था में घूम रही महिला है, जो मिलक के कई मोहल्लों में नग्नाअवस्था में देखी गई है. मोहल्लों के के सीसीटीवी कैमरे में महिला कैद हुई है. महिला रात को निकलती है और लोगों के दरवाजे पर लगी बेल बजाती है. लोग इस महिला को लेकर दहशत में हैं.

कोतवाली मिलक क्षेत्र के मोहल्ला नसीराबाद निवासी पूर्व सभासद सीमा देवी के घर पर भी नग्नावस्था में महिला ने दस्तक दी. काफी देर तक उनके दरवाजे पर खड़ी होकर घंटी बजाती रही. इसके बाद चली गई. इस बात की शिकायत सीमा देवी ने कोतवाली मिलक में लिखित में दी है. सीओ मिलक रवि खोखर ने जांच के आदेश दिए हैं. साथ ही सीओ ने अपनी टीम से और आम जनता से यह अपील भी की है कि कोई भी उस महिला को देखे तो पहले उसे वस्त्र पहनाए, उसके बाद 112 को फोन करें.

बरहाल यह महिला कौन है? इसका अभी पता नहीं चला है. महिला का नग्नावस्था अवस्था में वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह 30 जनवरी का वीडियो है जो देखा जा सकता है. बरहाल जब तक इस महिला का कोई पुलिस खुलासा नहीं कर देती तब तक मिलक की जनता खौफ के साए में रात को जीने के लिए मजबूर है.

घटना के बारे में सीओ मिलक रवि खोखर ने बताया कि सबसे पहले मैं सभी से अपील करता हूं कि मानवता के नाते सबसे पहले जो भी उस महिला को देखे, उसे वस्त्र पहनाए और फिर 112 पर, चौकी इंचार्ज, थाना इंचार्ज, को या मुझे सूचित करें ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके. कोई भी स्थानीय नागरिक उसके साथ किसी भी तरह का अभद्र व्यवहार न करे.

सीओ मिलक रवि खोखर ने बताया कि एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक महिला नग्न अवस्था में एक घर के आगे घंटी बजा कर वहां पर खड़ी दिख रही है. उसके बाद महिला वहां से चली जाती है. यह महिला कौन है? इसकी पड़ताल की जा रही है. उस पूरे कस्बे के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. उस महिला का पूरा ट्रैक रिकॉर्ड किया जा रहा है कि महिला कहां से आई है किस तरफ जा रही है.

ये भी पढ़ेंः बलिया के व्यापारी की मौत पर रो पड़े परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, बोले- सूदखोरों के आतंक ने ली जान

Last Updated : Feb 2, 2023, 9:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.