रामपुर: सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा सोमवार को रामपुर पहुंचे. उन्होंने यहां एक कार्यक्रम में शामिल हुए. यहां मीडिया से कहा कि CAA में मुसलमान को शामिल नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कहा उन लोगों को भारत की नागरिकता दी जाएगी. जो बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान में अल्पसंख्यक हैं. वहां मुसलमान बहुसंख्यक में हैं.
सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने जिला सहकारी बैंक के सभागार में एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया. यहां उन्होंने नागरिकता संशोधन बिल के बारे में जानकारी दी.
इसे भी पढ़ें- राज्यपाल आनंदी बेन पटेल पहुंचीं नैमिषारण्य, डीएम ने किया स्वागत
उन्होंने कहा कि 30 दिसंबर 2014 तक भारत आ चुके लोगों को सीएए में शामिल किया गया है. इन लोगों की निवास की अवधि पांच साल तय की गई है. ये तय समय-सीमा पूरा करने वाले लोगों को भारत की नागरिकता दी जाएगी.