रामपुर: बिलासपुर तहसील के नवाबगंज में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कबड्डी के समापन के मौके पर कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी रामपुर पहुंचे. इस कबड्डी प्रतियोगिता में कई जनपदों और अलग-अलग राज्यों से खिलाड़ी पहुंचे थे. कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी के साथ जल संचय राज्य मंत्री बलदेव सिंह ओलख भी मौजूद थे. दोनों मंत्रियों ने बड़े ही शौक से कबड्डी प्रतियोगिता का आनंद लिया. इसके बाद उन्होंने विजेता टीम को सम्मानित किया और बधाई दी.
कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने मंच से बोलते हुए कबड्डी प्रतियोगिता के आयोजकों को बधाई दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि कबड्डी मेरे बचपन का शौक रहा है और मैंने बचपन में कबड्डी बहुत खेली है. आज इस कबड्डी प्रतियोगिता को देखकर मुझे बचपन की याद आ गई.
इसे भी पढ़ें- रणजीत बच्चन ने की थी दो शादियां, 2017 में करीबी रिश्तेदार ने दर्ज कराया था रेप का मुकदमा
शाहीन बाग में फायरिंग पर कैबिनेट मंत्री से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि गोली का किसी भी लोकतंत्र में कोई स्थान नहीं है, सिर्फ बोली का स्थान है. वहीं CAA को लेकर धरना-प्रदर्शन पर जो लोग बैठे हैं मेरी उनसे यही अपील है कि वह सच्चाई को समझें, हकीकत को समझें. वह लोग फसाने के साथ न जाएं. जिन लोगों ने उन्हें गुमराह करने की कोशिश की है उन लोगों के पीछे राजनीतिक मंशा है.
मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि वह लोग सीधे-साधे लोगों के कंधे पर बंदूक रखकर माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं. इस पर राष्ट्रपति जी ने खुद यह कहा है कि सीएए किसी की नागरिकता लेने के लिए नहीं, बल्कि नागरिकता देने के लिए है. वहीं लखनऊ में विश्व हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष की हत्या के सवाल पर उन्होंने कहा कि उन्हें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है.