रामपुर: जिले के कोतवाली स्वार क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में चाचा ने अपनी ही भतीजी के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है. आरोप है कि जब पीड़िता मामले की सुनवाई के लिए थाने पहुंची तो वहां उसकी एक न सुनी गई और पुलिस ने पीड़िता को धमकाकर भगा दिया.
पीड़िता ने पुलिस पर लगाए आरोप-
- पूरा मामला जिले के कोतवाली क्षेत्र का है.
- एक चाचा अपनी ही भतीजा के साथ चार माह से शोषण कर रहा था.
- जब पीड़िता ने कुछ कहना चाहता तो उसके चाचा ने जान से मारने की धमकी दी.
- थाने पर पीड़िता के आपबीती बताने पर भी कोई सुनवाई नहीं हुई.
- पुलिस ने पीड़िता को धमकाकर भगा दिया.
- अपर पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाने पर पीड़िता की सुनवाई हुई.
एक महिला अपने मायके गई हुई थी. उसकी नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म हुआ है. वह घर पर थी और उसके रिश्ते के चाचा ने उसके साथ दुराचार किया. तत्काल इस मामले का संज्ञान लेते हुए अभियोग पंजीकृत करा दिया गया है.
-अरुण कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक