रामपुर: जिले के गंज थाना क्षेत्र से आत्महत्या का एक मामला सामने आया है, जिसमें मानसिक विक्षिप्त युवक ने धारदार हथियार से खुद का गला काटकर आत्महत्या कर ली. मृतक के परिजनों ने बताया कि युवक मानसिक विक्षिप्त था और लॉकडाउन के बाद से बहुत डरा हुआ था. अजीबोगरीब बातें करता था और फिर उसने खुद का गला काटकर आत्महत्या कर ली. वहीं पुलिस इस मामले में विवेचना कर रही है और तथ्यों को जुटाने में लगी है.
बहनोई के घर रहता था युवक
मृतक फैजल के बहनोई वाजिद अली ने बताया लॉकडाउन के बाद फैजल उनके घर आ गया था. उसका दिमागी संतुलन ठीक नहीं था. जब वह घर से बाहर राशन लेने गया था. फैजल ने किसी धारदार हथियार से अपनी गर्दन काट ली. फैजल अकेले नीचे था. बाकी परिजन छत पर थे. जब उसे घटना की सूचना मिली तो, वह घर पहुंचा और पुलिस को सूचना दी. फैजल के बहनोई ने बताया वह लॉकडाउन के बाद से डरा हुआ था. उसका दिमागी संतुलन भी ठीक नहीं था, जिसके कारण उसने आत्महत्या कर ली.
मानसिक रूप से विक्षिप्त
क्षेत्राधिकारी विद्या किशोर शर्मा की माने तो 27 साल का फैजल जो अपनी बहन के यहां था. लॉकडाउन से पहले से यहां रह रहा था. उसकी मां और एक बहन काशीराम नगर कॉलोनी में रह रही है. उसकी बहन द्वारा बताया गया कि वह मानसिक रूप से विक्षिप्त था. इस कारण उसने ऐसी हरकत की है. उस घर में उसकी बहन और एक भांजी उस समय मौजूद थी. उसके बहनोई राशन लेने बाहर गए थे. जब उसकी बहन छत से नीचे उतर कर आई तो उसने देखा भाई दीवार से लगा खड़ा था और उसके गले से खून बह रहा था. युवक की उसी समय मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
पुलिस को सूचना दी गई, मौके पर पहुंची पुलिस इस मामले में विवेचना कर रही है. जो भी तथ्य निकलकर सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी. इस मामले में एनसीआर दर्ज कर ली गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.