रामपुर: जनपद में गुरुवार को 10 गोवंशों में लंपी वायरस (Lumpy virus in 10 cows) के लक्षण मिले हैं. पशु चिकित्सा विभाग के डॉक्टर गोवंशों के उपचार में लगे हुए है. पशु चिकित्सा विभाग की ओर से लंपी वायरस के लक्षण और उपाय बताए गए हैं. यह वायरस सिर्फ गोवंशों में ही पाए जा रहे हैं. इससे इंसानों को कोई खतरा नहीं है.
रामपुर में 10 गोवंशों में लंपी वायरस के लक्षण (Lumpy virus symptoms) मिलने से पशु चिकित्सा विभाग में हड़ंकप मच गई. विभाग के डॉक्टरों की टीम लोगों को वायरस के उपाय के बारे में जानकारी दे रही है. बरहाल पशु चिकित्सा विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा है कि इससे डरने की कोई जरूरत नहीं है. इसका उपचार है और इंसानों को इससे कोई खतरा नहीं है.
वही, नोडल अधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्रा ने बताया कि रामपुर में अभी तक 10 केस लंपी वायरस के सामने आए हैं. यह लंपी वायरस गोवंशों में ज्यादातर पाए जा रहे हैं. तहसील मिलक में तीन है, शाहबाद में तीन है, दो खोद में है और दो सदर तहसील में है.
यह भी पढ़ें: कमरे में लटकता हुआ मिला विवाहिता का शव, परिजनों ने लगाया दहेज हत्या का आरोप
लंपी वायरस के लक्षण
शुरुआत में गोवंशों का टेंपरेचर 100 से ज्यादा रहता है. पूरी बॉडी पर नोड्यूज हो जाते हैं. पैरों में स्वेलिंग हो जाती है और जानवर चारा खाना छोड़ देता है.
लंपी वायरस का उपाय
इसका उपाय भी सिंपल है. इसमें सिंपल एंटीबाईटिक पेरासिटामोल देते हैं. यह मच्छर के काटने से होता है. शाम के वक्त अगर नीम की पत्ती का धुंआ करें, तो उससे बचाव किया जा सकता है. डॉक्टर दिनेश चंद्रा ने कहा कि मेरी सभी से अपील है कि अगर किसी भी गोवंशों में लंपी वायरस पाया जाता है तो उसे अलग जगह पर रखें.