रामपुर: कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद मंगलवार को रामपुर पहुंचे. जहां उन्होंने रामपुर उपचुनाव के लिए बीजेपी प्रत्याशी आकाश सक्सेना के लिए जनता से वोट मांगा. जितिन प्रसाद ने आकाश सक्सेना के कार्यालय पर एक प्रबुद्ध जनसभा सम्मेलन को भी संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने दावा किया कि जो रामपुर में कभी नहीं हुआ. वह होने वाला है. रामपुर विधानसभा पर कमल को फूल खिलेगा और रामपुर में एक नया इतिहास रचा जाएगा.
गौरतलब है कि रामपुर उपचुनाव को लेकर बीजेपी-सपा में रस्साकशी जारी है. दोनों ही पार्टियां अपनी-अपनी जीत दर्ज करने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रही हैं तो वहीं भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के समर्थन में कैबिनेट मंत्री लोक निर्माण विभाग जितिन प्रसाद आज रामपुर पहुंचे. रामपुर पहुंच कर उन्होंने प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित किया और भाजपा प्रत्याशी आकाश सक्सेना के लिए वोट की भी अपील की.
कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद ने मीडिया से बात करते हुए कहा जो कभी नहीं हुआ. वह अब होने वाला है प्रधानमंत्री जी के साढ़े 8 वर्ष के कार्यकाल में और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के साढ़े 5 वर्ष के कार्यकाल में भाजपा की लहर चल रही है. जनता का आशीर्वाद मिल रहा है अभी कुछ ही दिन पहले आजमगढ़ लोकसभा का परिणाम और रामपुर लोकसभा का परिणाम सब ने देखा और आने वाली 5 तारीख को जो मतदान होगा. उस दिन रामपुर शहर विधानसभा में कमल का फूल खिलेगा और इतिहास रचेगा.
आजम खां का नाम लिये बिना जितिन प्रसाद ने कह कि मैं कह सकता हूं पिछले 3 दशक में जिनका कार्यकाल रहा जो रामपुर के हालात रहे वह किसी से छुपे हुए नहीं हैं. यहां के जिला अस्पताल का हाल देख लीजिए. सपा कार्यकाल में यहां की जो इंडस्ट्रीज थी. वह सब भाग गई.
जितिन प्रसाद ने कहा कि उत्तर प्रदेश को एक निवेश का सेंटर बनाना है. रामपुर उसकी प्राथमिकता रहेगी. यहां से उद्योग यहां का इंफ्रास्ट्रक्चर यहां के लोगों की सुविधाएं उसके लिए भाजपा सरकार पूरी तरह से प्रतिबंध है और कार्य चल रहा है आचार संहिता लगी हुई है इस वजह से मैं ज्यादा कुछ बता नहीं सकता, लेकिन इतना जरूर कह सकता हूं विकास की गंगा रामपुर जनपद में बहेगी.
इसे भी पढ़ें- मंत्री जितिन प्रसाद बोले- बुलंदशहर की सड़कों को कराया जाएगा गड्ढा मुक्त