ETV Bharat / state

जौहर यूनिवर्सिटी को बचाने के लिए अखिलेश 12 को करेंगे साइकिल रैली

author img

By

Published : Mar 8, 2021, 5:21 PM IST

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 12 मार्च को रामपुर आएंगे. यहां वह जौहर यूनिवर्सिटी को बचाने के लिए साइकिल रैली करेंगे. इसके लिए सपा कार्यकर्ताओं ने तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है.

जौहर यूनिवर्सिटी
जौहर यूनिवर्सिटी

रामपुर : उत्तर प्रदेश में 2022 में चुनाव होने वाले हैं. चुनाव नजदीक आने के साथ ही राजनैतिक दल अपनी गोटियां बिछाने में लग गए हैं. इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 12 मार्च को जौहर यूनिवर्सिटी को बचाने के लिए रामपुर से साइकिल रैली का आगाज करेंगे. इस साइकिल रैली में अखिलेश यादव खुद भी साइकिल चलाएंगे.

अखिलेश 12 को करेंगे साइकिल रैली
जनपद रामपुर के मौजूदा सांसद आजम खान सपा के कद्दावर नेता भी हैं. उन पर अब तक 100 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हो चुके हैं. साथ ही साथ उनकी जौहर यूनिवर्सिटी पर भी शासन स्तर से शिकंजा कसता जा रहा है. इस यूनिवर्सिटी को बचाने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव रामपुर से 12 मार्च को साइकिल रैली का आगाज करेंगे. इससे पहले 22 जनवरी को अखिलेश यादव रामपुर पहुंचे थे. यहां वह आजम खान की पत्नी ताजीन फातमा से मिले थे. उन्होंने रामपुर में प्रेस वार्ता भी की थी. प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा था कि आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी को बचाने के लिए वह सब कुछ करेंगे. यदि साइकिल रैली भी निकालनी पड़ी तो वह भी निकालेंगे. अपने उसी वादे को पूरा करने के लिए अखिलेश यादव 12 मार्च को रामपुर से साइकिल रैली का आगाज करेंगे.

इसे भी पढ़ें- गाजियाबाद: फिल्मकार अनीता शर्मा ने कथक के माध्यम से दिखाए महिलाओं के विभिन्न रूप

2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार लानी है

इस संबंध में समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि 12 मार्च को रामपुर का प्रोग्राम है. उससे पहले 10 और 11 मार्च को मुरादाबाद मंडल में अखिलेश यादव का कार्यक्रम है. 12 को वे हमसफर रिसोर्ट आएंगे. यहां प्रेसवार्ता के बाद जनसभा होगी. साइकिल रैली का आयोजन भी किया जाएगा. यह ग्राउंड जौहर यूनिवर्सिटी के बराबर है. उन्होंने कहा कि हमारा मिशन 2022 है. हमें दोबारा समाजवादी पार्टी की सरकार लानी है. यूनिवर्सिटी को भी बचाना है. इसीलिए यहां से साइकिल रैली की शुरुआत की जाएगी.

रामपुर : उत्तर प्रदेश में 2022 में चुनाव होने वाले हैं. चुनाव नजदीक आने के साथ ही राजनैतिक दल अपनी गोटियां बिछाने में लग गए हैं. इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 12 मार्च को जौहर यूनिवर्सिटी को बचाने के लिए रामपुर से साइकिल रैली का आगाज करेंगे. इस साइकिल रैली में अखिलेश यादव खुद भी साइकिल चलाएंगे.

अखिलेश 12 को करेंगे साइकिल रैली
जनपद रामपुर के मौजूदा सांसद आजम खान सपा के कद्दावर नेता भी हैं. उन पर अब तक 100 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हो चुके हैं. साथ ही साथ उनकी जौहर यूनिवर्सिटी पर भी शासन स्तर से शिकंजा कसता जा रहा है. इस यूनिवर्सिटी को बचाने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव रामपुर से 12 मार्च को साइकिल रैली का आगाज करेंगे. इससे पहले 22 जनवरी को अखिलेश यादव रामपुर पहुंचे थे. यहां वह आजम खान की पत्नी ताजीन फातमा से मिले थे. उन्होंने रामपुर में प्रेस वार्ता भी की थी. प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा था कि आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी को बचाने के लिए वह सब कुछ करेंगे. यदि साइकिल रैली भी निकालनी पड़ी तो वह भी निकालेंगे. अपने उसी वादे को पूरा करने के लिए अखिलेश यादव 12 मार्च को रामपुर से साइकिल रैली का आगाज करेंगे.

इसे भी पढ़ें- गाजियाबाद: फिल्मकार अनीता शर्मा ने कथक के माध्यम से दिखाए महिलाओं के विभिन्न रूप

2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार लानी है

इस संबंध में समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि 12 मार्च को रामपुर का प्रोग्राम है. उससे पहले 10 और 11 मार्च को मुरादाबाद मंडल में अखिलेश यादव का कार्यक्रम है. 12 को वे हमसफर रिसोर्ट आएंगे. यहां प्रेसवार्ता के बाद जनसभा होगी. साइकिल रैली का आयोजन भी किया जाएगा. यह ग्राउंड जौहर यूनिवर्सिटी के बराबर है. उन्होंने कहा कि हमारा मिशन 2022 है. हमें दोबारा समाजवादी पार्टी की सरकार लानी है. यूनिवर्सिटी को भी बचाना है. इसीलिए यहां से साइकिल रैली की शुरुआत की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.