ETV Bharat / state

सोनभद्र में बनने के 15 दिन बाद ही इंटर स्टेट सड़क उखड़ी, PWD की खुली पोल - PWD EXPOSED IN SONBHADRA

पीडब्ल्यूडी विभाग की जीरो टॉलरेंस की नीति पर उठने लगे सवाल, ग्रामीण कर रहे जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग

Etv Bharat
ग्रामीणों ने घटिया निर्माण करने का लगाया आरोप (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 14 hours ago

सोनभद्र: भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की पीडब्ल्यूडी विभाग की नीति की उस वक्त पोल सोनभद्र जिले में खुल गई, जब महज 15 दिन पहले बनी मध्य प्रदेश को जोड़ने वाली इंटर स्टेट सड़क जगह जगह से उखड़ गई है. इस सड़क को ग्रामीणों ने हाथ से उखाड़कर खराब गुणवत्ता का नमूना दिखाया. बताया जा रहा है कि निर्माण के 15 दिन के भीतर ही चोपन-भरहरी-लमसरई(एमपी) तक निर्मित सड़क उखड़ गई. इस सड़क का निर्माण करोड़ों की लागत से पीडब्लूडी के प्रांतीय खंड की ओर से किया गया था. वहीं संबंध में पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन शैलेश ठाकुर से सवाल किया गया तो उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि, बालू लदी ट्रकों के चलते सड़क खराब हुई है. सड़क का फिर से निर्माण कराया जायेगा. हालांकि सड़क की लागत और दूरी के बारे में एक्सईएन ने जानकारी देने से मना कर किया.

बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है. लेकिन करीब दो हफ्ते पहले ही सोनभद्र जिले के चोपन ब्लॉक में बनी चोपन-भरहरी इंटरस्टेट सड़क घोटाले की भेंट चढ़ गई है. बनने के साथ ही सड़क जगह जगह से उखड़ने लगी है. ग्रामीणों ने सड़क को हाथ से उखाड़कर दिखाया कि इसकी गुणवत्ता खराब है और कई जगहों पर सड़क टूट गयी है. घटिया निर्माण सामग्री के इस्तेमाल के चलते ऐसा हुआ है. लेकिन विभाग के अधिकारी और ठेकेदार कोई भी ध्यान नहीं दे रहा है.

भ्रष्टाचार की सड़क (Video Credit; ETV Bharat)

वहीं लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता जो पहले कैमरे के सामने आने को तैयार नहीं हुए लेकिन बाद में काफी प्रयास के बाद एक्सईएन शैलेश ठाकुर ने बताया कि 15 दिन पहले सड़क बनाई गई थी. सड़क टूटी हुई नहीं है बल्कि स्लिप हो गई है. सड़क बनवा दी जाएगी. वहीं जब उनसे सड़क की लागत और लंबाई के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताने से मना कर दिया.

यह भी पढ़ें : ख्याति हॉस्पिटल घोटाला: कोर्ट ने आरोपी राजश्री कोठारी को 10 दिन की रिमांड पर भेजा

सोनभद्र: भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की पीडब्ल्यूडी विभाग की नीति की उस वक्त पोल सोनभद्र जिले में खुल गई, जब महज 15 दिन पहले बनी मध्य प्रदेश को जोड़ने वाली इंटर स्टेट सड़क जगह जगह से उखड़ गई है. इस सड़क को ग्रामीणों ने हाथ से उखाड़कर खराब गुणवत्ता का नमूना दिखाया. बताया जा रहा है कि निर्माण के 15 दिन के भीतर ही चोपन-भरहरी-लमसरई(एमपी) तक निर्मित सड़क उखड़ गई. इस सड़क का निर्माण करोड़ों की लागत से पीडब्लूडी के प्रांतीय खंड की ओर से किया गया था. वहीं संबंध में पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन शैलेश ठाकुर से सवाल किया गया तो उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि, बालू लदी ट्रकों के चलते सड़क खराब हुई है. सड़क का फिर से निर्माण कराया जायेगा. हालांकि सड़क की लागत और दूरी के बारे में एक्सईएन ने जानकारी देने से मना कर किया.

बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है. लेकिन करीब दो हफ्ते पहले ही सोनभद्र जिले के चोपन ब्लॉक में बनी चोपन-भरहरी इंटरस्टेट सड़क घोटाले की भेंट चढ़ गई है. बनने के साथ ही सड़क जगह जगह से उखड़ने लगी है. ग्रामीणों ने सड़क को हाथ से उखाड़कर दिखाया कि इसकी गुणवत्ता खराब है और कई जगहों पर सड़क टूट गयी है. घटिया निर्माण सामग्री के इस्तेमाल के चलते ऐसा हुआ है. लेकिन विभाग के अधिकारी और ठेकेदार कोई भी ध्यान नहीं दे रहा है.

भ्रष्टाचार की सड़क (Video Credit; ETV Bharat)

वहीं लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता जो पहले कैमरे के सामने आने को तैयार नहीं हुए लेकिन बाद में काफी प्रयास के बाद एक्सईएन शैलेश ठाकुर ने बताया कि 15 दिन पहले सड़क बनाई गई थी. सड़क टूटी हुई नहीं है बल्कि स्लिप हो गई है. सड़क बनवा दी जाएगी. वहीं जब उनसे सड़क की लागत और लंबाई के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताने से मना कर दिया.

यह भी पढ़ें : ख्याति हॉस्पिटल घोटाला: कोर्ट ने आरोपी राजश्री कोठारी को 10 दिन की रिमांड पर भेजा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.