रामपुर: जनपद में तहसील स्वार क्षेत्र की न्याय पंचायत मिर्जापुर की ग्राम पंचायत नूरपुर प्राथमिक विद्यालय में घोटाले का मामला सामने आया है. यह वही स्कूल है, जिसमें कुछ दिन पहले देर से आने पर शिक्षिका से सवाल पूछने पर पत्रकार पर बच्चा चोर का आरोप लगाया गया था. ईटीवी भारत ने इस खबर को प्राथमिकता से दिखाया था. उसके बाद इस मामले को संज्ञान में लेकर जिलाधिकारी आंजनेय कुमार सिंह ने उच्च अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए थे.
अधिकारियों को मिली खामियां -
- सोमवार को ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट गौरव कुमार ने तहसीलदार स्वार, लेखपाल, कानूनगो सहित स्कूल की जांच की.
- जांच के दौरान कई खामियां देखने को मिली.
- लंबे समय से स्कूल में बच्चों को स्कूली ड्रेस वितरित नहीं की गई थी.
- बच्चों के पीने का दूषित पानी मिला.
- जिस पानी से बच्चों के लिए खाना बनाया जा रहा था, वह भी दूषित था.
- ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट द्वारा स्कूल जमीन पर कब्जा जमाने के मामले पर भी कार्रवाई की गई.
इसे भी पढ़ें - देर से स्कूल पहुंची टीचर ने सवाल पर की आंखें लाल, पत्रकार पर जड़ा बच्चा चोरी का आरोप
तहसील स्वार क्षेत्र की न्याय पंचायत मिर्जापुर की ग्राम पंचायत नूरपुर प्राथमिक विद्यालय से सामने आया था, जहां विद्यालय सुबह देर से खुलने पर पत्रकार ने देर से पहुंची शिक्षिका से सवाल पूछ लिया. जिस पर शिक्षिका पत्रकार पर भड़क उठी और पत्रकार को ही बच्चा चोर कह कर धमकाने लगी. साथ ही पत्रकार पर बच्चों के फोटो खींचने का आरोप भी लगाया. मामला जब उच्च अधिकारियों तक पहुंचा तो अधिकारियों ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए अधिकारियों द्वारा विद्यालय का निरीक्षण किया गया.