रामपुर : फिल्म अभिनेत्री और रामपुर की पूर्व सांसद जयाप्रदा मंगलवार को रामपुर पहुंचीं. इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. इसके बाद पूर्व सांसद ने भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी मसर्रत मुजीब के लिए रोड शो निकाला. इसमें कई अन्य भाजपा नेता भी शामिल हुए. रोड शो शहर में कई रास्तों से होकर गुजरा. लोगों ने फूलों की बारिश की. इस दौरान भाजपा नेताओं ने पार्टी प्रत्याशी के लिए जनता से सहयोग मांगा.
निकाय चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, प्रत्याशियों की दिल की धड़कन तेज होती जा रही है. चुनाव प्रचार के अंतिम दिन रामपुर में प्रत्याशी के लिए जन समर्थन जुटाने के लिए पूर्व सांसद जयाप्रदा भी पहुंचीं. इसके बाद उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी मसर्रत मुजीब के लिए रोड शो निकाला. इसमें शाजिया इल्मी, रामपुर के प्रभारी मंत्री जेपीएस राठौर, भाजपा सांसद घनश्याम सिंह लोधी, शहर विधायक आकाश सक्सेना आदि मौजूद रहे. रोड शो भाजपा के कार्यालय से शुरू होकर कई मोहल्लों से होता हुआ गुजरा. लोगों ने फूलों की बारिश कर काफिले का स्वागत किया.
बता दें कि आज शाम 5:00 बजे पहले चरण का प्रचार प्रसार थम जाएगा. अंतिम दिन प्रत्याशी के लिए भाजपा नेताओं ने पूरी ताकत झोंक दी. मीडिया से बातचीत में फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा ने कहा कि नगर निकाय चुनाव की प्रक्रिया में रामपुर आई हूं. हमारी बहन मसर्रत मुजीब और भारतीय जनता पार्टी के लिए वोट मांगने आई हूं. रामपुर की जनता से अपील करती हूं कि सभी लोग भारतीय जनता पार्टी को वोट दें.
आजम खान अपनी जनसभाओं में अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं, इस सवाल पर जयप्रदा ने कहा कि आजम बौखला गए हैं. आजम को कोई सुधार नहीं सकता है, वह बार-बार हार रहे हैं, इसके बावजूद वह जीतने की उम्मीद करते हैं. कहा कि वे 100% से अब 0% पर आ गए हैं. चुनाव में उनका वोट डालने का हक भी नहीं बचा. आजम साहब से मैं एक ही अपील करती हूं बस अब आप बस करो, गालियां बंद करो, सुधरने के लिए अपने दिमाग को ठीक करो.
यह भी पढ़ें : आजम खान ने बताया सपा में अपनी हैसियत का किस्सा, खेला मुस्लिम कार्ड