रामपुर: पूर्व सांसद और फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा अपने तीन दिवसीय दौरे पर रामपुर पहुंची. उन्होंने टांडा नगर पालिका की ओर से बने एक बारात घर का उद्घाटन किया. इस दौरान काफी तादाद में भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी वहां मौजूद थे. जयाप्रदा ने मॉब लिंचिंग को लेकर लोगों को सोच बदलने की बात कही.
बारात घर का उद्धाटन करने पहुंचीं जयाप्रदा
- टांडा तहसील में पूर्व सांसद जयाप्रदा उनको बग्गी में बैठाकर बरात घर तक ले जाया गया.
- यहां उन्होंने नगर पालिका की ओर से बनाए गए बारात घर का उद्घाटन किया.
- इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने जयाप्रदा का फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत किया.
मॉब लिंचिंग पर बोलीं जयाप्रदा
- जयाप्रदा ने कहा कि इंसान को सोच बदलनी चाहिए इस पर पार्लियामेंट में भी डिबेट हुई है.
- कानून में जो व्यवस्था करनी है, उस पर बहस जारी है.
- वहीं गाय और राम के मुद्दे पर सवाल पूछे जाने पर जयाप्रदा मुद्दा बदलते हुए बंगाल पहुंच गईं.
- उन्होंने कहा आप बंगाल जाते हैं, वहां दूसरी तरह के दंगे हो रहे हैं.
- वहां पर ममता दीदी इतना वॉयलेंट हो जाती हैं, जय श्री राम बोलने पर उन्हें जेल में डालने की नौबत आ जाती है.