रामपुर: सपा सांसद आजम खां के मामले में आज अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई होनी थी. मामला जौहर यूनिवर्सिटी में शत्रु संपत्ति पर कब्जा करने का था. एक लंबी बहस के बाद कोर्ट ने आज अगली बहस के लिए 17 फरवरी की तारीख मुकर्रर की है. वही अब्दुल्लाह आजम के पासपोर्ट मामले में अग्रिम जमानत याचिका पर दोनों पक्षों द्वारा लंबी बहस के बाद अगली सुनवाई 17 फरवरी मुकर्रर की गई है. दोनों मामलों में आज रामपुर की एडीजे 6 कोर्ट ने 17 फरवरी की तारीख मुकर्रर की है.
इसे भी पढ़ें:- निर्भया केस : सुप्रीम कोर्ट ने दोषी विनय की याचिका खारिज की, सुनवाई के दौरान जज हुईं बेहोश
सरकारी वकील राम अवतार सैनी ने बताया कि आज आजम खां और अब्दुल्लाह आजम के दो मामलों में सुनवाई थी. आजम खां का एक मामला था शत्रु संपत्ति का. उन्होंने शत्रु संपत्ति को अपनी यूनिवर्सिटी में कब्जा कर लिया था. इसी मामले में आज सुनवाई थी. वहीं अब्दुल्लाह आजम के पासपोर्ट वाले मामले में भी आज सुनवाई थी.
शत्रु संपत्ति वाले मामले में बहस सुनने के बाद में पुनः बहस के लिए 17 फरवरी की तारीख लगा दी है. पासपोर्ट वाले मामले में भी 17 फरवरी की डेट लगा दी है. एक लंबी बहस चली है. इसमें दोबारा सुनवाई करने के लिए 17 फरवरी की डेट लगा दी है. पासपोर्ट वाले मामले में अब्दुल्लाह आजम की अग्रिम जमानत लगी है. शत्रु संपत्ति वाले मामले में आजम खां की बेल लगी है.