ETV Bharat / state

रामपुरः वाहन चोर गिरोह के चार शातिर गिरफ्तार, चोरी का ट्रैक्टर बरामद - रामपुर में बदमाश गिरफ्तार

यूपी के रामपुर जिले में शहर कोतवाली पुलिसन ने शनिवार को चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. इनकी निशानदेही पर चोरी की चार मोटरसाइकिलें और एक ट्रैक्टर बरामद हुआ है. यह लोग अपनी पहचान छुपाने के लिए नकली आधार कार्ड का सहारा लेते थे.

etv bharat
बदमाश गिरफ्तार
author img

By

Published : Sep 5, 2020, 7:50 PM IST

रामपुरः शहर कोतवाली पुलिस ने शनिवार को अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से चोरी की चार मोटरसाइकिलें, ट्रैक्टर और अवैध तमंचा बरामद हुआ है. इन बदमाशों के पास से फर्जी आधार कार्ड भी बरामद हुए हैं. जिससे यह अपनी पहचान छुपाया करते थे. बरहाल पुलिस ने इन बदमाशों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है और आगे की जांच में जुट गई है.

रामपुर शहर कोतवाली पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि मोरी गेट के पास कुछ आपराधिक प्रवृत्ति के लोग जमा हैं. सूचना मिलते ही पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची और वहां से चार बदमाशों को धर दबोचा. पुलिस ने इन चारों बदमाशों से जब कड़ाई से पूछताछ की तो इन चारों की निशानदेही पर चोरी की चार मोटरसाइकिलें, एक ट्रैक्टर, फर्जी आधार कार्ड और अवैध तमंचा भी बरामद हुआ. यह अंतरराज्यीय गिरोह के लोग हैं. जो आसपास के राज्यों और जनपदों से वाहन चोरी कर फर्जी दस्तावेज लगाकर उनको बेच दिया करते थे. बरहाल पुलिस के लिए यह एक बड़ी सफलता है.

पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि वह लोग मिलकर चोरी किया करते थे. एक मोटरसाइकिल उन्होंने सिविल लाइन से चोरी की थी और ट्रैक्टर दिल्ली से चोरी किया था. इन लोगों ने बताया कि ये आसपास के जनपदों में भी चोरी किया करते थे और वाहनों को बेच दिया करते थे. वाहन बेचने की फिराक में थे तभी पुलिस ने पकड़ लिया.

वहीं इस मामले में एएसपी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि थाना कोतवाली पुलिस ने वाहन चोर गैंग के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से चार मोटरसाइकिलें, एक आयशर ट्रैक्टर, तीन तमंचे, 23 जिंदा कारतूस और तीन फर्जी आधार कार्ड बरामद हुए हैं.

एएसपी ने कहा कि सबसे अहम बात यह है कि यह बदमाश अपनी पहचान छुपाने के लिए फर्जी आधार कार्ड भी बनाने लगे हैं. बरामद मोटरसाइकिल में से एक मोटरसाइकिल का पता चल गया है, जिसको सिविल लाइन थाना क्षेत्र से चोरी किया गया था. इसके अलावा शेष वाहनों की छानबीन विवेचक द्वारा की जा रही है.

रामपुरः शहर कोतवाली पुलिस ने शनिवार को अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से चोरी की चार मोटरसाइकिलें, ट्रैक्टर और अवैध तमंचा बरामद हुआ है. इन बदमाशों के पास से फर्जी आधार कार्ड भी बरामद हुए हैं. जिससे यह अपनी पहचान छुपाया करते थे. बरहाल पुलिस ने इन बदमाशों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है और आगे की जांच में जुट गई है.

रामपुर शहर कोतवाली पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि मोरी गेट के पास कुछ आपराधिक प्रवृत्ति के लोग जमा हैं. सूचना मिलते ही पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची और वहां से चार बदमाशों को धर दबोचा. पुलिस ने इन चारों बदमाशों से जब कड़ाई से पूछताछ की तो इन चारों की निशानदेही पर चोरी की चार मोटरसाइकिलें, एक ट्रैक्टर, फर्जी आधार कार्ड और अवैध तमंचा भी बरामद हुआ. यह अंतरराज्यीय गिरोह के लोग हैं. जो आसपास के राज्यों और जनपदों से वाहन चोरी कर फर्जी दस्तावेज लगाकर उनको बेच दिया करते थे. बरहाल पुलिस के लिए यह एक बड़ी सफलता है.

पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि वह लोग मिलकर चोरी किया करते थे. एक मोटरसाइकिल उन्होंने सिविल लाइन से चोरी की थी और ट्रैक्टर दिल्ली से चोरी किया था. इन लोगों ने बताया कि ये आसपास के जनपदों में भी चोरी किया करते थे और वाहनों को बेच दिया करते थे. वाहन बेचने की फिराक में थे तभी पुलिस ने पकड़ लिया.

वहीं इस मामले में एएसपी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि थाना कोतवाली पुलिस ने वाहन चोर गैंग के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से चार मोटरसाइकिलें, एक आयशर ट्रैक्टर, तीन तमंचे, 23 जिंदा कारतूस और तीन फर्जी आधार कार्ड बरामद हुए हैं.

एएसपी ने कहा कि सबसे अहम बात यह है कि यह बदमाश अपनी पहचान छुपाने के लिए फर्जी आधार कार्ड भी बनाने लगे हैं. बरामद मोटरसाइकिल में से एक मोटरसाइकिल का पता चल गया है, जिसको सिविल लाइन थाना क्षेत्र से चोरी किया गया था. इसके अलावा शेष वाहनों की छानबीन विवेचक द्वारा की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.