ETV Bharat / state

पूर्व सांसद जयाप्रदा पहुंचीं रामपुर, एमपी एमएलए कोर्ट से मिली जमानत - जयाप्रदा को मिली बेल

पूर्व सांसद जयाप्रदा रामपुर एमपी एमएलए कोर्ट में आज हाजिर हुईं. उनके खिलाफ 2019 में चुनाव के दौरान एक सभा करने के मामले में केस चल रहा था. उनको जमानत मिल गई है.

पूर्व सांसद जयाप्रदा
पूर्व सांसद जयाप्रदा
author img

By

Published : Jan 4, 2023, 2:24 PM IST

Updated : Jan 4, 2023, 2:32 PM IST

पूर्व सांसद जयाप्रदा को मिली जमानत

रामपुर: रामपुर की पूर्व सांसद और मशहूर फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा बुधवार को एमपी एमएलए कोर्ट में हाजिर हुईं और जमानत की अर्जी लगाई. उनके खिलाफ 2019 के चुनाव में बिना अनुमति की गई एक जनसभा के मामले में मुकदमा चल रहा है. इस पर लगातार वे गैरहाजिर चल रही थीं. इसके चलते अदालत ने गैर जमानती वारंट जारी कर दिया था. इसी मामले में मीडिया से बचते हुए जयप्रदा अदालत पहुंचीं. मामला जमानती होने के कारण उनको जमानत भी मिल गई.

अभियोजन अधिकारी अमरनाथ तिवारी ने बताया कि वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में जयाप्रदा प्रत्याशी थीं. उन्होंने थाना स्वार क्षेत्र के अंतर्गत और थाना कैमरी क्षेत्र के अंतर्गत बिना अनुमति एक सभा को संबोधित किया था. इसके संबंध में थाना स्वार में एनसीआर नंबर 89/19 और थाना केमरी में एनसीआर नंबर 37/19 में केस पंजीकृत हुआ था. उसी मामले में यह हाजिर नहीं हो रही थीं. कोर्ट ने पिछली तारीखों में एनबीडब्ल्यू जारी किया था. उसी के परिपेक्ष में जयाप्रदा ने आज कोर्ट में सरेंडर किया. उन्होंने अपना जमानत प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया.

यह भी पढ़ें: पेशी के लिए महराज से कानपुर कोर्ट पहुंचे सपा विधायक इरफान सोलंकी

पूर्व सांसद जयाप्रदा को मिली जमानत

रामपुर: रामपुर की पूर्व सांसद और मशहूर फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा बुधवार को एमपी एमएलए कोर्ट में हाजिर हुईं और जमानत की अर्जी लगाई. उनके खिलाफ 2019 के चुनाव में बिना अनुमति की गई एक जनसभा के मामले में मुकदमा चल रहा है. इस पर लगातार वे गैरहाजिर चल रही थीं. इसके चलते अदालत ने गैर जमानती वारंट जारी कर दिया था. इसी मामले में मीडिया से बचते हुए जयप्रदा अदालत पहुंचीं. मामला जमानती होने के कारण उनको जमानत भी मिल गई.

अभियोजन अधिकारी अमरनाथ तिवारी ने बताया कि वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में जयाप्रदा प्रत्याशी थीं. उन्होंने थाना स्वार क्षेत्र के अंतर्गत और थाना कैमरी क्षेत्र के अंतर्गत बिना अनुमति एक सभा को संबोधित किया था. इसके संबंध में थाना स्वार में एनसीआर नंबर 89/19 और थाना केमरी में एनसीआर नंबर 37/19 में केस पंजीकृत हुआ था. उसी मामले में यह हाजिर नहीं हो रही थीं. कोर्ट ने पिछली तारीखों में एनबीडब्ल्यू जारी किया था. उसी के परिपेक्ष में जयाप्रदा ने आज कोर्ट में सरेंडर किया. उन्होंने अपना जमानत प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया.

यह भी पढ़ें: पेशी के लिए महराज से कानपुर कोर्ट पहुंचे सपा विधायक इरफान सोलंकी

Last Updated : Jan 4, 2023, 2:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.