रामपुर: पूर्व सांसद और फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा शुक्रवार सिविल लाइन स्थित संत बाबा जी गुरुद्वारे पहुंची. इस दौरान उन्होंने वीर खालसा सेवा समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जिले के टॉपर्स बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया.
इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व सांसद जयाप्रदा ने कहा कि शिक्षा एक अनुसंधान है, यह जीवन का एक लक्ष्य है. आज मैं मेधावी बच्चों को शुभकामनाएं देने के साथ ही उनके माता-पिता को भी बधाई देना चाहती हूं, क्योंकि माता-पिता से प्रेरणा पाकर ही बच्चे तरक्की के रास्ते पर आगे बढ़ते हैं.
पूर्व सांसद जयाप्रदा ने सभी बच्चों का आह्वान करते हुए कहा कि सभी बच्चों को हमेशा अपने लक्ष्य का ध्यान रखते हुए अधिक परिश्रम करना है. साथ ही उन्होंने वीर खालसा सेवा समिति द्वारा सामाजिक क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की भी प्रशंसा की और आश्वासन दिया कि मैं हमेशा समिति के साथ हूं.
टॉपर बच्चों को सम्मानित किया गया. हम चाहते हैं कि बच्चे रामपुर के साथ-साथ पूरे देश का नाम रोशन करें.
अवतार सिंह, जिला अध्यक्ष, वीर खालसा सेवा समिति