ETV Bharat / state

रामपुर के पूर्व विधायक के भाई ने आजम खान पर लगाए गंभीर आरोप, वीडियो वायरल

विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर नेताओं के दल-बदल का कारवां जारी है. इसके साथ ही टिकट को लेकर भी कई जगह गुटबाजी सामने आ रही है. ताजा मामला रामपुर की विधानसभा सीट चमरोआ का है, जहां के पूर्व विधायक युसूफ अली के छोटे भाई जो मौजूदा प्रधान हैं का एक रोते हुए वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान, उनके बेटे अब्दुल्लाह आजम खान और उनकी विधायक पत्नी ताजीन फातमा पर षड्यंत्र रचने के आरोप लगाए हैं.

rampur latest news  etv bharat up news  रामपुर के पूर्व विधायक  रामपुर की विधानसभा सीट चमरोआ  पूर्व विधायक युसूफ अली  आजम खान पर लगाए गंभीर आरोप  वीडियो वायरल  video went viral  Former MLA brother rampur  serious allegations against Azam Khan  विधानसभा चुनाव 2022  ताजीन फातमा पर षड्यंत्र  अब्दुल्लाह आजम खान  आजम खान के करीबी नसीर खान  UP Assembly Election 2022  Uttar Pradesh Assembly Election 2022  UP Election 2022 Prediction  UP Election Results 2022  UP Election 2022 Opinion Poll  UP 2022 Election Campaign highlights  UP Election 2022 live  Akhilesh Yadav vs Yogi Adityanath  up chunav 2022  UP Election 2022  up election news in hindi  up election 2022 district wise  UP Election 2022 Public Opinion  यूपी चुनाव न्यूज  उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव  यूपी विधानसभा चुनाव 2022  स्वामी प्रसाद मौर्य  Swami Prasad Maurya
rampur latest news etv bharat up news रामपुर के पूर्व विधायक रामपुर की विधानसभा सीट चमरोआ पूर्व विधायक युसूफ अली आजम खान पर लगाए गंभीर आरोप वीडियो वायरल video went viral Former MLA brother rampur serious allegations against Azam Khan विधानसभा चुनाव 2022 ताजीन फातमा पर षड्यंत्र अब्दुल्लाह आजम खान आजम खान के करीबी नसीर खान UP Assembly Election 2022 Uttar Pradesh Assembly Election 2022 UP Election 2022 Prediction UP Election Results 2022 UP Election 2022 Opinion Poll UP 2022 Election Campaign highlights UP Election 2022 live Akhilesh Yadav vs Yogi Adityanath up chunav 2022 UP Election 2022 up election news in hindi up election 2022 district wise UP Election 2022 Public Opinion यूपी चुनाव न्यूज उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव यूपी विधानसभा चुनाव 2022 स्वामी प्रसाद मौर्य Swami Prasad Maurya
author img

By

Published : Jan 18, 2022, 8:31 AM IST

रामपुर: विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर नेताओं के दल-बदल का कारवां जारी है. इसके साथ ही टिकट को लेकर भी कई जगह गुटबाजी सामने आ रही है. ताजा मामला रामपुर की विधानसभा सीट चमरोआ का है, जहां के पूर्व विधायक युसूफ अली के छोटे भाई जो मौजूदा प्रधान हैं का एक रोते हुए वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान, उनके बेटे अब्दुल्लाह आजम खान और उनकी विधायक पत्नी ताजीन फातमा पर षड्यंत्र रचने के आरोप लगाए हैं. वहीं, वीडियो में आरोप लगाते हुए पूर्व विधायक के भाई ने कहा कि आजम खान ने उनसे वादा किया था कि आपको चमरोआ विधानसभा सीट से सपा का टिकट जरूर मिलेगा. इसलिए उनके भाई ने कांग्रेस पार्टी छोड़ी दी थी. लेकिन आजम खान ने उनके साथ धोखा किया है.

बता दें कि रामपुर की चमरोआ विधानसभा से मौजूदा समय में आजम खान के करीबी नसीर खान विधायक हैं. उससे पहले युसूफ अली यहां के विधायक थे, जो उस वक्त कांग्रेस में थे. जिनको कांग्रेस पार्टी ने चमरोआ विधानसभा से अपना उम्मीदवार घोषित किया था. इसके बावजूद टिकट मिलने वाले दिन ही युसूफ अली लखनऊ में समाजवादी पार्टी के मंच पर नजर आए. ऐसे में कयास लगाए जाने लगे कि चमरोआ से पूर्व विधायक यूसुफ अली का टिकट फाइनल हो गया है. लेकिन जब सूची सामने आई तो नसीर अहमद खान को ही सपा ने अपना प्रत्याशी बनाया है.

पूर्व विधायक के भाई ने आजम खान पर लगाए आरोप

इसे भी पढ़ें - अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल बोलीं-गठबंधन छोड़ने के लिए जान से मारने की दी जा रही धमकी...

अब उनके भाई रऊफ प्रधान की एक रोते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. उनके अनुसार पहले तो आजम खान के परिवार ने उनसे मौजूदा सपा विधायक नसीर खान की बुराई करने के बाद टिकट की कोशिश करने को कहा और सपोर्ट करने की बात कही. वहीं, यूसुफ अली को रामपुर की चमरोआ विधानसभा से कांग्रेस का टिकट मिल चुका था, लेकिन उसके बावजूद वो सपा में चले गए. अब उम्मीदवार का भाई टिकट न मिलने की बात कहकर फूट-फूटकर रो रहा है. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

बता दें कि कांग्रेस उम्मीदवार यूसुफ अली ने स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) के साथ लखनऊ में सपा ज्वाइंन की थी. अब उम्मीदवार के भाई ग्राम प्रधान पति रऊफ अली ने गम्भीर आरोप लगाए हैं और वीडियो में फूट-फूटकर रोते हुए दिखाई दे रहे हैं. रऊफ अली ने कहा कि उनके भाई सीतापुर जेल में आजम खान से मिलने गए थे, जहां उन्होंने यूसुफ अली को टिकट दिलवाने के लिए मदद का वादा किया था और पूरी कोशिश करने को कहा था,

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

रामपुर: विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर नेताओं के दल-बदल का कारवां जारी है. इसके साथ ही टिकट को लेकर भी कई जगह गुटबाजी सामने आ रही है. ताजा मामला रामपुर की विधानसभा सीट चमरोआ का है, जहां के पूर्व विधायक युसूफ अली के छोटे भाई जो मौजूदा प्रधान हैं का एक रोते हुए वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान, उनके बेटे अब्दुल्लाह आजम खान और उनकी विधायक पत्नी ताजीन फातमा पर षड्यंत्र रचने के आरोप लगाए हैं. वहीं, वीडियो में आरोप लगाते हुए पूर्व विधायक के भाई ने कहा कि आजम खान ने उनसे वादा किया था कि आपको चमरोआ विधानसभा सीट से सपा का टिकट जरूर मिलेगा. इसलिए उनके भाई ने कांग्रेस पार्टी छोड़ी दी थी. लेकिन आजम खान ने उनके साथ धोखा किया है.

बता दें कि रामपुर की चमरोआ विधानसभा से मौजूदा समय में आजम खान के करीबी नसीर खान विधायक हैं. उससे पहले युसूफ अली यहां के विधायक थे, जो उस वक्त कांग्रेस में थे. जिनको कांग्रेस पार्टी ने चमरोआ विधानसभा से अपना उम्मीदवार घोषित किया था. इसके बावजूद टिकट मिलने वाले दिन ही युसूफ अली लखनऊ में समाजवादी पार्टी के मंच पर नजर आए. ऐसे में कयास लगाए जाने लगे कि चमरोआ से पूर्व विधायक यूसुफ अली का टिकट फाइनल हो गया है. लेकिन जब सूची सामने आई तो नसीर अहमद खान को ही सपा ने अपना प्रत्याशी बनाया है.

पूर्व विधायक के भाई ने आजम खान पर लगाए आरोप

इसे भी पढ़ें - अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल बोलीं-गठबंधन छोड़ने के लिए जान से मारने की दी जा रही धमकी...

अब उनके भाई रऊफ प्रधान की एक रोते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. उनके अनुसार पहले तो आजम खान के परिवार ने उनसे मौजूदा सपा विधायक नसीर खान की बुराई करने के बाद टिकट की कोशिश करने को कहा और सपोर्ट करने की बात कही. वहीं, यूसुफ अली को रामपुर की चमरोआ विधानसभा से कांग्रेस का टिकट मिल चुका था, लेकिन उसके बावजूद वो सपा में चले गए. अब उम्मीदवार का भाई टिकट न मिलने की बात कहकर फूट-फूटकर रो रहा है. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

बता दें कि कांग्रेस उम्मीदवार यूसुफ अली ने स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) के साथ लखनऊ में सपा ज्वाइंन की थी. अब उम्मीदवार के भाई ग्राम प्रधान पति रऊफ अली ने गम्भीर आरोप लगाए हैं और वीडियो में फूट-फूटकर रोते हुए दिखाई दे रहे हैं. रऊफ अली ने कहा कि उनके भाई सीतापुर जेल में आजम खान से मिलने गए थे, जहां उन्होंने यूसुफ अली को टिकट दिलवाने के लिए मदद का वादा किया था और पूरी कोशिश करने को कहा था,

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.