रामपुर: सपा सांसद आजम खां पर सरकार की हो रही लगातार कार्रवाई के विरोध में शुक्रवार को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव दो दिवसीय दौरे पर रामपुर पहुंचेंगे. उनका आगमन यहां छह बजे होगा. यहां पहुंचकर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 6.30 बजे कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करेंगे. जिसके बाद आठ बजे वह हमसफर रिसोर्ट में विश्राम करेंगे.
धर्म गुरुओं से मिलेेगे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव
दो दिवसीय दौरे पर आज रामपुर आ रहे अखिलेश यादव 14 सितम्बर को सुबह नौ बजे हमसफर रिसॉर्ट में धर्म गुरुओं से मुलाकात करेंगे, जिसके बाद वह हमसफर रिसॉर्ट में 9.30 बजे नगर पालिका अध्यक्षों से, 9.45 बजे अधिवक्ताओं से,10.30 बजे महिला प्रतिनिधि मंडल, 11.00 बजे पुलिस द्वारा प्रताड़ित परिवारों से मुलाकात करेंगे.
11.30 बजे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव हमसफर रिसॉर्ट से जौहर यूनिवर्सिटी को प्रस्थान करेंगे. वहां से वह 1.40 बजे आजम खां के आवास जाएंगे. आजम खां के आवास से वह 2.45 उर्दू गेट जाएंगे. वहां से वह तीन बजे रामपुर इन्टरनेशनल पब्लिक स्कूल जाएंगे. जहां से अखिलेश यादव 4.30 बजे बरेली के लिए प्रस्थान करेंगे और रात्रि में बरेली गेस्ट हाउस में विश्राम करेंगे.
यह कार्यक्रम पहले होटल रंगोली मंडप में होना निर्धारित किया गया था, लेकिन अब कार्यक्रम का स्थान बदल दिया गया है. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का यह कार्यक्रम अब सांसद आजम खां के हमसफर रिसॉर्ट में कर दिया है, जिसको लेकर प्रशासन अलर्ट है. वहीं समाजवादी पार्टी के लोगों ने भी अपने नेता के स्वागत की पूरी तैयारी कर ली है और विरोधियों ने भी इसका विरोध शुरू कर दिया है.