रामपुर: हुनर हाट में शुक्रवार की रात बॉलीवुड की मशहूर फनकार निशी सिंह भी पहुंची थीं. यहां उन्होंने अपनी मधुर आवाज का जादू बिखेरा. साथ ही मंच पर लोकगीतों के अलावा फिल्मी गीत भी गाए. उन्होंने सूफियाना गाने गाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.
वहीं ईटीवी भारत की टीम से बात करते हुए उन्होंने बताया कि वह कई गानों पर परफॉर्म करेंगी. उन्होंने कहा कि अगर टाइम रहा तो वह कुछ पुराने गाने भी गाएंगी. निशी सिंह ने बताया कि उनका रामपुर से पुराना नाता है. उनके पिताजी पहले यहां पर डीएम रह चुके हैं और उन्होंने भी यहां पर काफी समय बिताया है. इसके बाद उन्होंने पांच साल तक मुरादाबाद में पढ़ाई की.
निशी सिंह ने कहा कि रामपुर आकर वह बहुत अच्छा महसूस कर रही हैं. बता दें कि निशी सिंह की कई एल्बम रिलीज हो चुकी हैं. निशी सिंह का एक पंजाबी गाना अक्टूबर में रिलीज हुआ था, जिसको दर्शकों ने काफी सराहा था.