रामपुर: जिले में बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद नजर आ रहे हैं. बीते एक हफ्ते में बदमाशों ने तीन हत्याओं को अंजाम दिया है. बिलासपुर कस्बे में बुधवार को ई-रिक्शा चालक की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. 20 मई को भाजपा नेता अनुराग शर्मा की गोली मारकर हत्या की थी तो वहीं 26 मई को ताबिश नाम के युवक की हत्या हुई थी.
हत्या के की जांच में जुटी पुलिस का कहना है कि अभियोग दर्जकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है. जल्द ही घटना का अनावरण किया जाएगा.
कस्बा बिलासपुर में टांडा हुर्मत नगर मोहल्ले का रहने वाले प्रेम शंकर नाम के एक युवक की हत्या हुई है, जो कि ई-रिक्शा चलाता था. रुद्रपुर रोड पर अहरों मोड़ के पास रिक्शा खड़ा कर वह पेड़ के नीचे रिक्शा में मौजूद था, उसी समय किसी ने उसे गोली मार दी है. परिवार के लोगों को सूचना दे दी गई है. घटना की जांच की जा रही है.
अरुण कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक