रामपुर: 21 दिसंबर को सीएए के विरोध में रामपुर में प्रदर्शन करने जा रहे भीड़ को पुलिस द्वारा रास्ते में रोके जाने पर पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हुई झड़प में पथराव, आगजनी और फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत हो गई. थी. इसके बाद 4 मोटरसाइकिलों और पुलिस की एक जीप को आग लगा दी गई थी. घटना के बाद अब प्रशासन ने आगजनी और तोडफोड़ में हुए नुकसान का आकलन कर दंगे के लिए जिम्मेदार 24 से अधिक लोगों को चिन्हित कर नुकसान की भरपाई के लिए नोटिस जारी किया है.
रामपुर के एडीएम फाइनेंस के न्यायालय द्वारा 24 से अधिक लोगों को नोटिस जारी करके 14,86,500 रुपये वसूली के लिए नोटिस जारी किए गए हैं. नोटिस में पुलिस की रिपोर्ट को आधार बनाकर दंगे के लिए जिम्मेदार माने गए लोगों से नुकसान की भरपाई को कहा गया है. जैसा कि माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा मोहम्मद सूजाउद्दीन बनाम उत्तर प्रदेश सरकार की याचिका में व्यवस्था दी गई थी कि दंगे में हुए नुकसान की भरपाई के लिए ऐसे लोग उत्तरदायी होंगे.