रामपुरः रामपुर में पैसों के लेनदेन को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. मामला थाने पहुंच गया. पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश की. इस दौरान पुलिस से भी धक्का-मुक्की की गई. पुलिस ने दस नामजद और 5 से 6 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
जनपद रामपुर के थाना कैमरी क्षेत्र में बलजीत सिंह के कुछ पैसे हरद्वारी लाल पर बाकी थे. इस लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले आई. विवाद बढ़ा तो पुलिस से भी धक्का-मुक्की की गई. इसमें दो सिपाही घायल हो गए. पुलिस ने दोनों पक्षों के तीन-तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. एक अन्य़ अभियुक्त फरार है.
जितेंद्र, उमेश कुमार, रोहिताश मौर्य, बलजीत सिंह, हरप्रीत सिंह, जसप्रीत सिंह को गिरफ्तार किया गया. वहीं, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संसार सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों को पुलिस थाने ले आई. छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस पर तमंचा तानने की भी बात सामने आई लेकिन एसडीएम मिलक और सीओ ने इससे इनकार किया. मामले की विवेचना की जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप