रामपुर: जिले के रामपुर पार्क का नाम बदलने की मांग हो रही है. भाजपा नेता आकाश सक्सेना हनी ने सपा सांसद आजम खान द्वारा बनवाए गए मुमताज पार्क का नाम बदलने की मांग डीएम से की है. इस पार्क का नाम आजम खान ने अपने पिताज के नाम पर रखा है. भाजपा नेता ने यह भी मांग की है कि पार्क का नाम बदलकर स्वतंत्रता सेनानी अबुल कलाम आजाद के नाम पर रखा जाए.
सपा सरकार में आजम खान के अपने आवास के पास एक पार्क का निर्माण कराया था, जिसका नाम उन्होंने अपने पिता के नाम पर मुमताज पार्क रखा था. इस पार्क के निर्माण में करीब 60 लाख रुपये नगर पालिक के लगे थे और बाकी पैसा सीएनडीएस का लगा था. आजम खान ने सपा सरकार में गेट भी बनवाए थे, जिसका नाम बदलने का काम जारी है.
भाजपा नेता आकाश सक्सेना हनी ने बताया आजम खान ने अपने घर के पास एक पार्क का निर्माण कराया था, जिसमें नगर पालिका और सीएनडीएस का पैसा लगा है. उन्होंने बताया कि पार्क का नाम आजम खान ने अपने पिता के नाम पर रखा है, जिसे बदलने की मांग की गई है. साथ ही पार्क का नाम स्वतंत्रता सेनानी अबुल कलाम आजाद के नाम पर रखा जाए. भाजपा नेता ने बताया कि जब से यह पार्क बना है. इसे जनता के लिए नहीं खोला गया है.