ETV Bharat / state

गरीबों का राशन खाने वाले 'अमीरों' की कलई इस सीक्रेट सिस्टम से खुलेगी, ऐसे पकड़ेगी सरकार - UP RATION CARD

यूपी में राशन के अपात्रों की गुपजुप जांच कर रही सरकार. पात्रों का कराया जा रहा सत्यापन.

up ration card new rules and ekyc.
राशन कार्ड का सत्यापन तेज हुआ. (photo credit: ians)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 20, 2025, 8:10 AM IST

Updated : Jan 20, 2025, 8:21 AM IST

कानपुर: यूपी में गरीबों का राशन हजम करने वाले 'अमीरों' (अपात्र) को पकड़ने के लिए सरकार तेजी से ईकेवाईसी की प्रक्रिया करा रही है. इस सिस्टम से आसानी से ऐसे अपात्र पकड़ में आ जाएंगे. कानपुर में आपूर्ति विभाग की ओर से एक बार फिर शहरियों से ईकेवाईसी की प्रक्रिया पूरी करने के लिए कहा गया है ताकि अपात्र को चिह्नित किया जा सके.


ई केवाईसी बेहद जरूरी हैः जिला पूर्ति अधिकारी राकेश कुमार ने ईटीवी भारत संवाददाता से खास बातचीत के दौरान बताया कि, शासन की ओर से जिले में ई-केवाईसी की प्रक्रिया को शुरू किया गया है. ऐसे में जो लोग राशन कार्ड के जरिए अपना खाद्यान्न ले रहे हैं उन सभी कार्ड धारकों के लिए ई-केवाईसी बहुत जरूरी है शासन की यह मनसा है कि जो सरकार के द्वारा खाद्यान्न दिया जा रहा है वह पात्र लोगों तक ही पहुंच सके इसको लेकर जिनका राशन कार्ड बना हुआ है उन सभी का ई-केवाईसी ई-पॉस मशीन के जरिए किया जा रहा है जिससे जो लोग पात्र हैं उन्हीं को राशन मिल सके.उन्होंने बताया कि, शासन के आदेश के बाद ई केवाईसी को 3 महीने के लिए बढ़ा दिया गया था. ऐसे में अब जिन्होंने अपना ई केवाईसी नहीं कराया है उनके पास अंतिम मौका है वह फरवरी तक अपना ई केवाईसी किसी भी कोटेदार के पास जाकर करा सकते हैं.

सिर्फ पात्रों को ही मिलना है लाभः जिला पूर्ति अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि, ई केवाईसी कराने का मकसद है कि राशन कार्ड में जुड़े हर एक व्यक्ति की पहचान जैसे कि वह परिवार का सदस्य है या नहीं वर्तमान समय में वह कहां पर है जिंदा है या फिर नहीं है ऐसे में यह जरूरी है कि हर एक राशन कार्ड का सत्यापन होना चाहिए जिससे कि यह पता चल सके कि अगर राशन कार्ड में परिवार के पांच लोग जुड़े हैं तो वह वर्तमान समय में कहां है और क्या कर रहे हैं जिस वजह से शासन के आदेश पर ई केवाईसी की व्यवस्था को शुरू किया गया है. ई केवाईसी के जरिए उन लोगों को भी चिन्हित किया जा सकेगा जो राशन कार्ड के पात्रता की श्रेणी में नहीं आते हैं और फिर भी राशन ले रहे हैं.


8 लाख ई केवाईसी अभी तक नहीं हुए: जिला पूर्ति अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि अभी तक 22 लाख लोगों ने अपनी ई केवाईसी कराई है जबकि आठ लाख लोगों ने अभी तक ई-केवाईसी नहीं कराई है. उन्होंने सभी राशन कार्ड धारकों से अपील करते हुए कहा कि जिन भी कार्ड धारकों ने अपना ई केवाईसी नहीं कराया है वह जल्द से जल्द अपना ई केवाईसी करा ले. उनके पास आखिरी मौका है. उन्होंने बताया कि, ई- केवाईसी न कराने वाले लोगों को राशन मिलने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. इसके बाद उन सभी राशन कार्ड धारकों सत्यापन कराया जाएगा जिन्होंने ई-केवाईसी नही कराया और फिर जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही भी की जाएगी.

जिला पूर्ति अधिकारी ने दी यह जानकारी. (video credit: etv bharat)


ई-केवाईसी के लिए चाहिए ये दस्तावेज: जिला पूर्ति अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि जिन भी लोगों ने अपना ई केवाईसी नहीं कराया है उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है. प्रदेश के किसी भी कोटेदार के पास जाकर अपना ई केवाईसी करा सकते हैं. उन्होंने कोटेदारों को भी सख्त निर्देश देते हुए कहा कि ग्रामीण इलाकों में वह डोर टू डोर जाकर ई केवाईसी करें ताकि ग्रामीण परेशान न हों. ई केवाईसी के लिए आपको आधार कार्ड और अपने राशन कार्ड नंबर की जरूरत है जिसे आप किसी भी कोटेदार के पास जाकर ई-पॉश मशीन में अंगूठा लगाकर अपना ई-केवाईसी कर सकते हैं.उन्होंने बताया कि,जिले में कुल 800000 राशन कार्ड धारक हैं जो कि हर महीने मिलने वाले खाद्यान्न का लाभ ले रहे हैं. इन 8 लाख राशन कार्ड धारकों में 65000 अंत्योदय कार्ड धारक है जबकि 7 लाख 40 हजार के करीब पात्र गृहस्थी कार्ड धारक हैं. इन सभी कार्ड धारकों को ई-पॉस मशीन की मदद से खाद्यान्न वितरित किया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः प्रयागराज महाकुंभ; IIT बाबा अभय सिंह बोले- मैं चेला नहीं बनने आया हूं, संतों ने कहा- उनकी हरकतें ठीक नहीं

ये भी पढ़ेंः 2 साल में 40 लाख का टर्नओवर, बनारस की ये फिशर मैडम हर महीने मछली बेचकर 3 लाख कमा रहीं

कानपुर: यूपी में गरीबों का राशन हजम करने वाले 'अमीरों' (अपात्र) को पकड़ने के लिए सरकार तेजी से ईकेवाईसी की प्रक्रिया करा रही है. इस सिस्टम से आसानी से ऐसे अपात्र पकड़ में आ जाएंगे. कानपुर में आपूर्ति विभाग की ओर से एक बार फिर शहरियों से ईकेवाईसी की प्रक्रिया पूरी करने के लिए कहा गया है ताकि अपात्र को चिह्नित किया जा सके.


ई केवाईसी बेहद जरूरी हैः जिला पूर्ति अधिकारी राकेश कुमार ने ईटीवी भारत संवाददाता से खास बातचीत के दौरान बताया कि, शासन की ओर से जिले में ई-केवाईसी की प्रक्रिया को शुरू किया गया है. ऐसे में जो लोग राशन कार्ड के जरिए अपना खाद्यान्न ले रहे हैं उन सभी कार्ड धारकों के लिए ई-केवाईसी बहुत जरूरी है शासन की यह मनसा है कि जो सरकार के द्वारा खाद्यान्न दिया जा रहा है वह पात्र लोगों तक ही पहुंच सके इसको लेकर जिनका राशन कार्ड बना हुआ है उन सभी का ई-केवाईसी ई-पॉस मशीन के जरिए किया जा रहा है जिससे जो लोग पात्र हैं उन्हीं को राशन मिल सके.उन्होंने बताया कि, शासन के आदेश के बाद ई केवाईसी को 3 महीने के लिए बढ़ा दिया गया था. ऐसे में अब जिन्होंने अपना ई केवाईसी नहीं कराया है उनके पास अंतिम मौका है वह फरवरी तक अपना ई केवाईसी किसी भी कोटेदार के पास जाकर करा सकते हैं.

सिर्फ पात्रों को ही मिलना है लाभः जिला पूर्ति अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि, ई केवाईसी कराने का मकसद है कि राशन कार्ड में जुड़े हर एक व्यक्ति की पहचान जैसे कि वह परिवार का सदस्य है या नहीं वर्तमान समय में वह कहां पर है जिंदा है या फिर नहीं है ऐसे में यह जरूरी है कि हर एक राशन कार्ड का सत्यापन होना चाहिए जिससे कि यह पता चल सके कि अगर राशन कार्ड में परिवार के पांच लोग जुड़े हैं तो वह वर्तमान समय में कहां है और क्या कर रहे हैं जिस वजह से शासन के आदेश पर ई केवाईसी की व्यवस्था को शुरू किया गया है. ई केवाईसी के जरिए उन लोगों को भी चिन्हित किया जा सकेगा जो राशन कार्ड के पात्रता की श्रेणी में नहीं आते हैं और फिर भी राशन ले रहे हैं.


8 लाख ई केवाईसी अभी तक नहीं हुए: जिला पूर्ति अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि अभी तक 22 लाख लोगों ने अपनी ई केवाईसी कराई है जबकि आठ लाख लोगों ने अभी तक ई-केवाईसी नहीं कराई है. उन्होंने सभी राशन कार्ड धारकों से अपील करते हुए कहा कि जिन भी कार्ड धारकों ने अपना ई केवाईसी नहीं कराया है वह जल्द से जल्द अपना ई केवाईसी करा ले. उनके पास आखिरी मौका है. उन्होंने बताया कि, ई- केवाईसी न कराने वाले लोगों को राशन मिलने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. इसके बाद उन सभी राशन कार्ड धारकों सत्यापन कराया जाएगा जिन्होंने ई-केवाईसी नही कराया और फिर जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही भी की जाएगी.

जिला पूर्ति अधिकारी ने दी यह जानकारी. (video credit: etv bharat)


ई-केवाईसी के लिए चाहिए ये दस्तावेज: जिला पूर्ति अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि जिन भी लोगों ने अपना ई केवाईसी नहीं कराया है उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है. प्रदेश के किसी भी कोटेदार के पास जाकर अपना ई केवाईसी करा सकते हैं. उन्होंने कोटेदारों को भी सख्त निर्देश देते हुए कहा कि ग्रामीण इलाकों में वह डोर टू डोर जाकर ई केवाईसी करें ताकि ग्रामीण परेशान न हों. ई केवाईसी के लिए आपको आधार कार्ड और अपने राशन कार्ड नंबर की जरूरत है जिसे आप किसी भी कोटेदार के पास जाकर ई-पॉश मशीन में अंगूठा लगाकर अपना ई-केवाईसी कर सकते हैं.उन्होंने बताया कि,जिले में कुल 800000 राशन कार्ड धारक हैं जो कि हर महीने मिलने वाले खाद्यान्न का लाभ ले रहे हैं. इन 8 लाख राशन कार्ड धारकों में 65000 अंत्योदय कार्ड धारक है जबकि 7 लाख 40 हजार के करीब पात्र गृहस्थी कार्ड धारक हैं. इन सभी कार्ड धारकों को ई-पॉस मशीन की मदद से खाद्यान्न वितरित किया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः प्रयागराज महाकुंभ; IIT बाबा अभय सिंह बोले- मैं चेला नहीं बनने आया हूं, संतों ने कहा- उनकी हरकतें ठीक नहीं

ये भी पढ़ेंः 2 साल में 40 लाख का टर्नओवर, बनारस की ये फिशर मैडम हर महीने मछली बेचकर 3 लाख कमा रहीं

Last Updated : Jan 20, 2025, 8:21 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.