ETV Bharat / state

27 लाख के बकायेदार ने वसूली टीम को देख दूसरी मंजिल से लगाई छलांग - defaulter jumped from second floor

रामपुर में राजस्व विभाग की टीम लाखों के बकायदार के घर जब बकाया वसूल करने गई तो उसने दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी. रामपुर कोतवाली सिविल लाइंस (Rampur Kotwali Civil Lines) क्षेत्र के मौलवी साहब के मजार के पास गफ्फार हुसैन का आवास है.

etv bharat
गफ्फार हुसैन
author img

By

Published : Jul 29, 2022, 5:00 PM IST

रामपुर: राजस्व विभाग की टीम लाखों के बकायदार के घर जब बकाया वसूल करने गई तो उसने दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी. जिसमें बकायेदार गफ्फार हुसैन गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने तुरंत उसे घायल अवस्था में जिला अस्पताल भेजा. वही, परिजनों का आरोप है कि राजस्व विभाग और पुलिस ने उन के बेटे को डंडो और बन्दूक की बट से मारा है. जिला अस्पताल में घायल गफ्फार हुसैन के परिजनों ने काफी हंगामा किया. सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस जिला अस्पताल पहुंची. घायल गफ्फार हुसैन को लेकर उसके परिजन जिला कलेक्ट्रेट डीएम के पास पहुंचे और उन लोगों ने पुलिस की शिकायत की.

रामपुर कोतवाली सिविल लाइंस (Rampur Kotwali Civil Lines) क्षेत्र के मौलवी साहब के मजार के पास गफ्फार हुसैन का आवास है. गफ्फार हुसैन नगलिया आकिल गांव के मौजूदा प्रधान भी हैं. गफ्फार हुसैन के घर पर सुबह 11 बजे राजस्व विभाग की टीम (revenue department team) गई थी. उनके साथ कई पुलिसकर्मी भी थे. जैसे ही राजस्व विभाग की टीम बकाया वसूली करने गफ्फार हुसैन के घर पहुंची तो गफ्फार हुसैन घर बंद करके अपने घर की छत पर जाकर दूसरी मंजिल से भागने के लिए छलांग लगा दी, जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गया. वहीं, परिजनों ने पुलिस पर और राजस्व विभाग के अधिकारियों पर हुसैन को मारने और पीटने का आरोप लगाया.

भाई गुफरान

इसे भी पढ़ेंः अभद्र टिप्पणी मामला: नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कोर्ट से की आरोपों से मुक्त करने की मांग

इस घटना के बाद गफ्फार हुसैन के भाई गुफरान ने बताया के सुबह तहसीलदार नायब तहसीलदार अमीन और कोतवाली सिविल लाइंस के थानाध्यक्ष ने हमारे घर की घेराबंदी कर लीय उस समय 50 से 60 पुलिसकर्मी थे. उसने आरोप लगाया कि वे लोग जबरदस्ती हमारे घर में घुस गए और मेरी माता के कपड़े फाड़ दिए. यह भी आरोप लगाया कि उन लोगों ने घर में महिलाओं के साथ बदतमीजी की.

जब उनसे इस बात को मना किया तो उन्होंने कहा कि आज हम सब का एनकाउंटर करेंगे. पुलिस वालों ने गफ्फार भाई को घर से निकाल कर ले आए और डंडे और बन्दूक की बट से मारना शुरू कर दिया. उसने आरोप लगाया कि हमारे घर के बराबर में खेत है. वहां पर भगाने लगे और कहने लगा आज एनकाउंटर करेंगे. गफ्फार के दोनों टांगो टांगों पर उन लोगों ने बट से प्ररार किया, जिसकी वजह से उसकी दोनों टांग फैक्चर हो गयी है.

इस मामले को लेकर उप जिलाधिकारी मनीष मीना से फोन से बात की, तो उन्होंने बताया कि गफ्फार हुसैन हमारा 27 लाख का बकायदार है और यह काफी पुरानी है. काफी दिनों से इनके परिवार को नोटिस भी दिया जा रहा है. उसके खिलाफ वारंट भी जारी हो चुके है. आज हमारी टीम इनके घर गई थी तो यह बाहर निकल कर नहीं आया और उन्होंने अंदर से घर बंद कर लिया हमारी पुलिस फोर्स बाहर ही खड़ी थी. इनके भाई इनको छत से भगाने के लिए उतार रहे थे, वहां से गिर वह गिर गया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

रामपुर: राजस्व विभाग की टीम लाखों के बकायदार के घर जब बकाया वसूल करने गई तो उसने दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी. जिसमें बकायेदार गफ्फार हुसैन गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने तुरंत उसे घायल अवस्था में जिला अस्पताल भेजा. वही, परिजनों का आरोप है कि राजस्व विभाग और पुलिस ने उन के बेटे को डंडो और बन्दूक की बट से मारा है. जिला अस्पताल में घायल गफ्फार हुसैन के परिजनों ने काफी हंगामा किया. सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस जिला अस्पताल पहुंची. घायल गफ्फार हुसैन को लेकर उसके परिजन जिला कलेक्ट्रेट डीएम के पास पहुंचे और उन लोगों ने पुलिस की शिकायत की.

रामपुर कोतवाली सिविल लाइंस (Rampur Kotwali Civil Lines) क्षेत्र के मौलवी साहब के मजार के पास गफ्फार हुसैन का आवास है. गफ्फार हुसैन नगलिया आकिल गांव के मौजूदा प्रधान भी हैं. गफ्फार हुसैन के घर पर सुबह 11 बजे राजस्व विभाग की टीम (revenue department team) गई थी. उनके साथ कई पुलिसकर्मी भी थे. जैसे ही राजस्व विभाग की टीम बकाया वसूली करने गफ्फार हुसैन के घर पहुंची तो गफ्फार हुसैन घर बंद करके अपने घर की छत पर जाकर दूसरी मंजिल से भागने के लिए छलांग लगा दी, जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गया. वहीं, परिजनों ने पुलिस पर और राजस्व विभाग के अधिकारियों पर हुसैन को मारने और पीटने का आरोप लगाया.

भाई गुफरान

इसे भी पढ़ेंः अभद्र टिप्पणी मामला: नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कोर्ट से की आरोपों से मुक्त करने की मांग

इस घटना के बाद गफ्फार हुसैन के भाई गुफरान ने बताया के सुबह तहसीलदार नायब तहसीलदार अमीन और कोतवाली सिविल लाइंस के थानाध्यक्ष ने हमारे घर की घेराबंदी कर लीय उस समय 50 से 60 पुलिसकर्मी थे. उसने आरोप लगाया कि वे लोग जबरदस्ती हमारे घर में घुस गए और मेरी माता के कपड़े फाड़ दिए. यह भी आरोप लगाया कि उन लोगों ने घर में महिलाओं के साथ बदतमीजी की.

जब उनसे इस बात को मना किया तो उन्होंने कहा कि आज हम सब का एनकाउंटर करेंगे. पुलिस वालों ने गफ्फार भाई को घर से निकाल कर ले आए और डंडे और बन्दूक की बट से मारना शुरू कर दिया. उसने आरोप लगाया कि हमारे घर के बराबर में खेत है. वहां पर भगाने लगे और कहने लगा आज एनकाउंटर करेंगे. गफ्फार के दोनों टांगो टांगों पर उन लोगों ने बट से प्ररार किया, जिसकी वजह से उसकी दोनों टांग फैक्चर हो गयी है.

इस मामले को लेकर उप जिलाधिकारी मनीष मीना से फोन से बात की, तो उन्होंने बताया कि गफ्फार हुसैन हमारा 27 लाख का बकायदार है और यह काफी पुरानी है. काफी दिनों से इनके परिवार को नोटिस भी दिया जा रहा है. उसके खिलाफ वारंट भी जारी हो चुके है. आज हमारी टीम इनके घर गई थी तो यह बाहर निकल कर नहीं आया और उन्होंने अंदर से घर बंद कर लिया हमारी पुलिस फोर्स बाहर ही खड़ी थी. इनके भाई इनको छत से भगाने के लिए उतार रहे थे, वहां से गिर वह गिर गया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.