ETV Bharat / state

आजम खान के करीबी ठेकेदारों के ठिकानों पर आईटी की रेड जारी, 13 टीमें जुटा रहीं जानकारी - रामपुर आजम करीबी कार्रवाई

सपा नेता आजम खान (Azam close income tax raid) के करीबियों पर लगातार आईटी का शिकंजा कसता जा रहा है. शनिवार को भी टीमों ने कार्रवाई जारी रखी. कई घंटे तक पूछताछ हुई.

आजम खान
आजम खान
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 28, 2023, 7:20 PM IST

आजम के करीबियों पर कार्रवाई जारी है.

रामपुर : समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान के करीबी ठेकेदारों के यहां आईटी की रेड 27 अक्टूबर से ही जारी है. इनकम टैक्स की 13 टीमें यह कार्रवाई कर रहीं हैं. शनिवार को भी टीम ने आजम के करीबी ठेकेदारों के ठिकानों पर छापेमारी की.

पूर्व सभासद के घर पहुंची टीम : आजम खान के करीबी ठेकेदारों के यहां 13 ठिकानों पर आईटी की रेड एक साथ हुई. लगभग 6 ठिकानों पर आईटी की रेड अभी भी जारी है. बाकी 7 ठिकानों पर आईटी की कार्रवाई पूरी हो चुकी है. आईटी की टीम अभी भी डेरा जमाए हुए हैं. आजम खान के बेहद करीबी पूर्व सभासद और ठेकेदार फरहत अली खान माल सिनेमा रोड निवासी हैं. उनके आवास पर कल से ही आईटी की टीम मौजूद है. फरहत अली खान से और उनके परिवार वालों से पूछताछ जारी है. कल फरहत अली खान के यहां लखनऊ के मशहूर गोल्ड स्पेशलिस्ट कन्हैयालाल को भी आईटी की टीम ने बुलाया था.

आजम के कई ठिकानों पर आईटी की रेड.
आजम के कई ठिकानों पर आईटी की रेड.

कल से ही पूछताछ कर रहे अफसर : घेर नज्जू का निवासी ठेकेदार असद खान के आवास पर भी आईटी की टीम मौजूद रही. असद खान भी आजम खान के बेहद करीबी बताए जाते हैं. वह बड़े ठेकेदार भी हैं. इन्होंने सपा सरकार में कुछ विकास कार्य भी कराए हैं. झूले वाली इमली निवासी नईम खान भी ठेकेदार हैं. वह भी आजम खान के बेहद करीबी माने जाते हैं. सपा सरकार में नईम खान ने कई विकास कार्य कराए हैं. आईटी के टीम ने इनके आवास पर भी जाकर पूछताछ की.

27 अक्टूबर से चल रही है कार्रवाई.
27 अक्टूबर से चल रही है कार्रवाई.

13 टीमें कर रहीं छापेमारी : लाल मस्जिद निवासी सिराज खान के यहां भी कल से ही आईटी की टीम डेरा डाले हुई थी, लेकिन आज सिराज खान के आवास पर लगभग 1:30 बजे अधिकारी दो गाड़ियों से रवाना हो गए. घेर तोगा निवासी गालिब नूर ठेकेदार के यहां भी टीम ने कल से ही पूछताछ जारी रखी. खारी कुआं निवासी पूर्व प्रधान अनोखे के यहां भी कल से ही आईटी की टीम मौजूद रही. रामपुर में लगभग आईटी की 13 टीमों ने कार्रवाई की. कुछ टीमें पूछताछ कर निकल चुकी हैं, जबकि कई से पूछताछ जारी है.

यह भी पढ़ें : रामपुर में आजम खान के करीबी पूर्व सभासद फरहत अली खान के घर इनकम टैक्स का छापा

आजम खान से मिलने सीतापुर जेल पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, बैरंग लौटाए गए

आजम के करीबियों पर कार्रवाई जारी है.

रामपुर : समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान के करीबी ठेकेदारों के यहां आईटी की रेड 27 अक्टूबर से ही जारी है. इनकम टैक्स की 13 टीमें यह कार्रवाई कर रहीं हैं. शनिवार को भी टीम ने आजम के करीबी ठेकेदारों के ठिकानों पर छापेमारी की.

पूर्व सभासद के घर पहुंची टीम : आजम खान के करीबी ठेकेदारों के यहां 13 ठिकानों पर आईटी की रेड एक साथ हुई. लगभग 6 ठिकानों पर आईटी की रेड अभी भी जारी है. बाकी 7 ठिकानों पर आईटी की कार्रवाई पूरी हो चुकी है. आईटी की टीम अभी भी डेरा जमाए हुए हैं. आजम खान के बेहद करीबी पूर्व सभासद और ठेकेदार फरहत अली खान माल सिनेमा रोड निवासी हैं. उनके आवास पर कल से ही आईटी की टीम मौजूद है. फरहत अली खान से और उनके परिवार वालों से पूछताछ जारी है. कल फरहत अली खान के यहां लखनऊ के मशहूर गोल्ड स्पेशलिस्ट कन्हैयालाल को भी आईटी की टीम ने बुलाया था.

आजम के कई ठिकानों पर आईटी की रेड.
आजम के कई ठिकानों पर आईटी की रेड.

कल से ही पूछताछ कर रहे अफसर : घेर नज्जू का निवासी ठेकेदार असद खान के आवास पर भी आईटी की टीम मौजूद रही. असद खान भी आजम खान के बेहद करीबी बताए जाते हैं. वह बड़े ठेकेदार भी हैं. इन्होंने सपा सरकार में कुछ विकास कार्य भी कराए हैं. झूले वाली इमली निवासी नईम खान भी ठेकेदार हैं. वह भी आजम खान के बेहद करीबी माने जाते हैं. सपा सरकार में नईम खान ने कई विकास कार्य कराए हैं. आईटी के टीम ने इनके आवास पर भी जाकर पूछताछ की.

27 अक्टूबर से चल रही है कार्रवाई.
27 अक्टूबर से चल रही है कार्रवाई.

13 टीमें कर रहीं छापेमारी : लाल मस्जिद निवासी सिराज खान के यहां भी कल से ही आईटी की टीम डेरा डाले हुई थी, लेकिन आज सिराज खान के आवास पर लगभग 1:30 बजे अधिकारी दो गाड़ियों से रवाना हो गए. घेर तोगा निवासी गालिब नूर ठेकेदार के यहां भी टीम ने कल से ही पूछताछ जारी रखी. खारी कुआं निवासी पूर्व प्रधान अनोखे के यहां भी कल से ही आईटी की टीम मौजूद रही. रामपुर में लगभग आईटी की 13 टीमों ने कार्रवाई की. कुछ टीमें पूछताछ कर निकल चुकी हैं, जबकि कई से पूछताछ जारी है.

यह भी पढ़ें : रामपुर में आजम खान के करीबी पूर्व सभासद फरहत अली खान के घर इनकम टैक्स का छापा

आजम खान से मिलने सीतापुर जेल पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, बैरंग लौटाए गए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.